मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 33 कॉलेजों में सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर तीन मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया अबतक पूर्ण कर ली है. तीसरे मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गयी. अब मंगलवार से विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये रिक्त सीटों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर रहा है. पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर विद्यार्थी रिक्त सीटों को लॉक करते हुए 30 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं. इससे संबंधित सभी सूचना विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. बता दें कि एमयू ने स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये तीसरे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 18 अगस्त से आरंभ की थी. तीसरे मैरिट लिस्ट में चयनित 1,773 विद्यार्थियों को 25 अगस्त तक नामांकन का समय दिया गया था. अब मंगलवार से रिक्त सीटों पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. अब एमयू के 33 कॉलेजों में स्नातक के रिक्त सीटों पर वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी भी मैरिट लिस्ट में नहीं हुआ अथवा वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन किसी मैरिट लिस्ट में हुआ, लेकिन उनके द्वारा किसी कारणवश नामांकन नहीं लिया गया. वैसे विद्यार्थी पोर्टल पर सीट लॉक करते हुये नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के लिये विद्यार्थियों को पहले पोर्टल पर जाकर सीट लॉक करना होगा. जिसके बाद संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित करते हुये नामांकन लेना होगा. सीट लॉक करने के बाद नामांकन के लिये विद्यार्थियों को 24 घंटे का समय मिलेगा. जिसके बाद उक्त लॉक सीट पर संबंधित विद्यार्थी का दावा समाप्त हो जायेगा. विदित हो कि एमयू अबतक तीन मैरिट लिस्ट में कुल 33,501 विद्यार्थियों का चयन किया है. जिसमें तीनों मैरिट लिस्ट को मिलाकर लगभग 30 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

