11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे सेफ्टी को लेकर अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

रेलवे सेफ्टी को लेकर अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित रिजर्व लॉन्ज में सोमवार को रेल अधिकारियों ने सेफ्टी को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसका नेतृत्व मालदा के चीफ डिपो ऑफिसर सुजीत कुमार गुप्ता, भागलपुर के एरिया ऑफिसर प्रवीण कुमार तथा असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेल में सेफ्टी को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है. इस सिलसिले में मालदा रेल मंडल के लगभग सभी रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी को लेकर बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सक्षम अधिकारियों को ट्रेन संटिंग के दौरान सेफ्टी पर पूरा ध्यान देने, विभिन्न यार्ड में रोशनी की बेहतर व्यवस्था करने, ताकि सेफ्टी के दृष्टिकोण से गार्ड या लोको पायलट को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. ऐसी छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ट्रेनों का परिचालन समय पर सुनिश्चित करने, सुरक्षात्मक कदम के साथ सतर्कता और जागरूकता पर विशेष ध्यान देने, बरसात के दिनों में माल एवं सवारी गाड़ी के गार्ड एवं लोको पायलट को विशेष सतर्कता एवं जागरूक करने की जानकारी दी जा रही है. बताया गया कि वैसे तो ट्रेन मूवमेंट के समय सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया ही जाता है, परंतु बारिश के मौसम में इस पर बारीकी से नजर रखने की आवश्यकता है. लोको पायलट जब ट्रेन को लेकर बढ़ने की तैयारी करते है तो उन्हें यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपातकालीन ब्रेक ठीक है या नहीं. अधिकारियों ने स्टेशन के विभिन्न यार्ड, जमालपुर-भागलपुर, जमालपुर-किऊल तथा जमालपुर-मुंगेर लाइन की पटरी के रखरखाव एवं मेंटेनेंस की जांच की. मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, नीरज कुमार, स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, स्टेशन मास्टर राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel