जिन विषयों में शिक्षकों को किया गया प्रतिनियुक्त, उन विषयों से ही दूर हैं विद्यार्थी
अमित झा, मुंगेर. सरकार के महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सात फरवरी को मुंगेर विश्वविद्यालय के जमुई में राजकीय महिला कॉलेज का उद्घाटन किया था. जिससे लोगों को लगा कि अब इस क्षेत्र की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना होगा. लेकिन सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए इस कॉलेज में पहली बार नामांकन में गणित, रसायनशास्त्र, वणस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी जैसे कई विषयों में एक भी छात्राओं ने नामांकन नहीं लिया. हद तो यह है कि विश्वविद्यालय द्वारा इस कॉलेज में केकेएम कॉलेज, जमुई से पांच विषयों में शिक्षकों को प्रतिनियुक्त भी किया गया है. जिसमें भी तीन विषयों में शिक्षक होने के बाद विद्यार्थियों का नामांकन शून्य है.राजकीय महिला महाविद्यालय, जमुई मुंगेर विश्वविद्यालय के नये अंगीभूत कॉलेजों की सूची में शामिल हो चुका है. जहां पहली बार विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2025-29 के लिए स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन लिया जा रहा है. जिसमें अबतक विश्वविद्यालय तीन मैरिट लिस्ट के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है, जबकि वर्तमान में ऑन द स्पॉट की नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो शनिवार को समाप्त हो जायेगी.
कॉलेज में कला, विज्ञान व वाणिज्य में कुल 2,418 सीट
कॉलेज में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए कुल 2,418 सीटों की स्वीकृति है. जिसमें कला संकाय के 12 विषय अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र तथा उर्दू के लिए 1,794, विज्ञान संकाय के पांच विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, भौतिकी तथा जंतुविज्ञान के लिए 468 तथा वाणिज्य संकाय के लिए कुल 155 सीटें कॉलेज में हैं. जिस पर मात्र 224 छात्राओं ने ही नामांकन लिया है. इसमें जहां कला संकाय के 12 विषयों के कुल 1,794 सीटों पर मात्र 211 छात्राओं ने नामांकन लिया है. वहीं विज्ञान संकाय के पांच विषयों के कुल 468 सीटों पर मात्र 12 छात्राओं का नामांकन है, जबकि वाणिज्य संकाय के 156 सीटों पर मात्र एक नामांकन है.
कॉलेज में शिक्षकों की कमी तथा विद्यार्थियों की संख्या को लेकर कुलपति को अवगत कराया जायेगा. साथ ही जल्द ही इस पर विचार कर यथोचित कार्यवाही की जायेगी, ताकि विद्यार्थियों के पढ़ाई पर असर न पड़े.प्रो घनश्याम राय, कुलसचिव
पांच विषयों में शिक्षक, तीन विषयों में नामांकन शून्य
मुंगेर. राजकीय महिला महाविद्यालय, जमुई में वैसे तो कला, विज्ञान एवं वाणिज्य को मिलाकर कुल 18 विषयों में पढ़ाई होनी है, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा यहां मात्र पांच विषयों में ही शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनकी प्रतिनियुक्ति केकेएम कॉलेज, जमुई से इस कॉलेज में की गयी है. इसमें गणित, राजनीति विज्ञान, जंतुविज्ञान, अंग्रेजी तथा मनोविज्ञान विषय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कॉलेज में की गयी है, लेकिन इसमें से तीन विषय गणित, अंग्रेजी तथा मनोविज्ञान में एक भी विद्यार्थी ने नामांकन नहीं लिया है. हद तो यह है कि जिन विषयों में विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. उन विषयों में विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति ही नहीं की गयी है.
कॉलेज में विषयवार नामांकन की स्थिति
विषय स्वीकृत सीट नामांकन रिक्त सीट
अर्थशास्त्र 156 0 156
अंग्रेजी 156 0 156
भूगोल 78 22 56
हिंदी 156 44 112
इतिहास 156 104 52
गृह विज्ञान 78 8 70
दर्शनशास्त्र 156 0 156
राजनीति विज्ञान 156 32 124
मनोविज्ञान 78 0 78
संस्कृत 156 0 156
समाजशास्त्र 156 1 155
उर्दू 156 0 156
वणस्पति विज्ञान 78 0 78
रसायनशास्त्र 78 0 78
गणित 156 0 156
भौतिकी 78 2 76
जंतुविज्ञान 78 10 68
कॉमर्स 156 1 155B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

