– 5 सितंबर को आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर अपने सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सम्मानित करेगा. जिसके लिये शिक्षक दिवस पर आरडी एंड डीजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी आरंभ कर दी गयी है. बता दें कि एमयू द्वारा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों से विश्वविद्यालय के स्थापना काल से अबतक सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सूची मांगी गयी थी. जिसे शिक्षक दिवस पर विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा. बता दें कि इस दौरान एमयू के 34 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज से लगभग 50 से अधिक शिक्षक तथा 100 से अधिक शिक्षकेत्तर कर्मचारी सेवानिवृत्त हुये हैं. जिसे शिक्षक दिवस पर डीजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में कुलपति प्रो संजय कुमार द्वारा सम्मानित किया जायेगा. बता दें कि एमयू के स्थापना काल से ऐसा पहली बार है, जब विश्वविद्यालय द्वारा अपने सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक एवं कर्मियों के लिये कोई विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा तैयारी भी की जा रही है. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर एमयू के कॉलेजों से सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक एवं कर्मियों में भी उत्साह बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

