10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण में कृषि सखियां सीख रहीं गुर

प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण में कृषि सखियां सीख रहीं गुर

मुंगेर. कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय मिशन प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि सखियां खेती के कई गुर सीख रही हैं. इसे लेकर प्रशिक्षण के चौथे दिन मंगलवार को कृषि सखियों ने खेती के कई तरीकों पर चर्चा की. साथ ही इससे लेकर जानकारी प्राप्त की. पांच दिवसीय प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार और कृषि प्रसार डॉ बीडी सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं. केंद्र के प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी 16 कृषि सखियां मनोयोग से थ्योरी एवं प्रैक्ट्रिल प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं. अबतक कृषि सखियों द्वारा जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत के साथ अग्निशास्त्र, ब्रहमास्त्र, निकास्त्र एवं दसवकर्मी अर्क बनाने के लिये प्रायोगिक के साथ सभी विधियों को सीखा. उस पर विस्तृत चर्चा की. इसके अलावे वापसा एवं अच्छादन विधियों को भी प्रायोगिक विधि की जानकारी दी गयी. इस दौरान सभी सखियों ने प्रशिक्षण के उतरांत अपने-अपने पंचायत के चैंपियन किसान बनने का संकल्प लिया. साथ ही अपने खतों के अतिरिक्त पड़ोसियों के खेतों तक प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का संकल्प लिया. केंद्र के प्रधान ने बताया कि मंगलवार को मिट्टी उर्वराशक्ति अक्षुण रखने तथा विभिन्न प्राकृतिक पोषक तत्वों की जानकारी दी गयी. जिसमें बीजों का उपचार, गुटी, ग्राफ्ट तैयार करने की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel