संग्रामपुर. संग्रामपुर के जमुआ गांव निवासी चंदन कुमार सिंह ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. 27 अप्रैल से 5 मई तक फिलीपींस में आयोजित 16वीं एशियन लॉन बॉल्स चैंपियनशिप 2025 में चंदन की टीम ने मेंस फोर वर्ग में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ा दिया है. शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने रोमांचक टाईब्रेकर में थाईलैंड को 17-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में भारत का सामना मजबूत मानी जा रही मलेशिया की टीम से हुआ. जहां कड़ी टक्कर के बावजूद भारत को 9-17 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस सफल भारतीय टीम में बिहार से चंदन कुमार सिंह, झारखंड के सुनील बहादुर, दिनेश कुमार तथा दिल्ली के नवनीत सिंह शामिल थे. चंदन की इस उपलब्धि पर पूरे प्रखंड में हर्ष का माहौल है. विधायक राजीव कुमार सिंह, मुखिया सारिका सिंह, वीर कुंवर, निर्मल सिंह कुशवाहा, अमित चंद्रा आदि ने चंदन को बधाई दी. उल्लेखनीय है कि चंदन कुमार सिंह इससे पूर्व भी कॉमनवेल्थ गेम्स सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश और जिले का नाम रौशन कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

