तारापुर. पवित्र रमजान का महीना चल रहा है और मुसलिम धर्मावलंबी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. सामाजिक सौहार्द बनाये रखने को लेकर दावत-ए-इफ्तार का भी दौर चल रहा है. जिसमें मुस्लिम समुदाय के साथ हिंदू वर्ग के लोग भी शामिल होकर आपसी भाइचारा का मिसाल पेश कर रहे हैं. तारापुर के कैम्प मोहल्ला गाजीपुर में मो. शाहनवाज, अफरोज, सन्नान, अय्यूब, मिस्टर द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में सामाजिक कार्यकर्ता मंटू यादव, जितेंद्र कुशवाहा, ई. रोहित चौधरी, नितेश यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल होकर रमजान में कौमी एकता का परिचय दे रहे हैं. रोहित चौधरी एवं मंटु यादव ने कहा कि इफ्तार से दोनों वर्गों के लोगों में एकता, भाईचारे और सौहार्द की एक खूबसूरत मिसाल पेश किया है. इफ्तार का आयोजन सिर्फ रोजा खोलने की एक परंपरा नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और एकजुटता का संदेश देने का एक जरिया भी है. मौके पर सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने मिलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस परंपरा को बढ़ाने का साथ ही समाज को एक पैगाम देने का प्रयास किया है. रमजान सिर्फ इबादत का ही महीना नहीं, बल्कि इंसानियत, करुणा और एक-दूसरे की तकलीफों को समझने का भी महीना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है