शहादत दिवस पर शहीद एसपी केसी सुरेन्द्र बाबू सहित पांच जांबाज जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
हवेली खड़गपुरपिछले 20 वर्षों में यहां के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति काफी बदली है. इसमें पारा मिलिट्री फोर्सेज, सैप, बीएमपी, चौकीदार के साथ आम नागरिकों का बड़ा योगदान रहा है. उक्त बातें पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार ने सोमवार को खड़गपुर थाना परिसर में अपने कर्तव्य निर्वहन में प्राणों की आहुति और सर्वस्व समर्पित करने वाले शहीद एसपी केसी सुरेन्द्र बाबू सहित पांच जांबाज जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कही. डीआइजी ने कहा कि बिहार में सरकार ने सब तरीके से विकास का प्रयास किया है. खासकर नक्सल समस्या का समाधान कराया है और नक्सली मुख्यधारा में शामिल हुए हैं. डीआइजी ने कहा कि विकास ही उसका जवाब है. जिसमें लोकतंत्र जीतता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा बिहार पुलिस का स्टैंड क्लियर है. सरेंडर कीजिए नहीं तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने शहीद के परिजनों को भरोसा देते हुए कहा कि उनके साथ पूरा प्रशासन खड़ा है. एसडीओ राजीव रौशन ने कहा कि बदलाव आप सबों के सामने है. नक्सल विरोधी अभियान को जड़ से उखाड़ने का यह संकल्प का दिन है. जिस प्रकार से हमलोगों ने कार्य किया है और आगे भी मजबूती के साथ कार्य कर नक्सलमुक्त समाज बनाने में अपना योगदान निभाएंगे. उन्होंने कहा कि शहीद एसपी और शहादत को प्राप्त जवानों की बहादुरी का परिणाम है कि लोग उन्मुक्त होकर प्राकृतिक स्थल का दीदार कर रहे हैं.
केसी सुरेंद्र बाबू सहित पांच जांबाज जवानों को किया नमन
श्रद्धांजलि समारोह में शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू सहित शहादत को प्राप्त हुए जांबाज जवान ध्रुव कुमार ठाकुर, मो. इस्लाम, शिव कुमार राम, ओमप्रकाश गुप्ता और अब्दुल कलाम को नमन किया गया. शहादत दिवस पर खड़गपुर थाना स्थित शहीद स्मारक पर स्थापित शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को डीआइजी ने सम्मानित किया. मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ जयप्रकाश, एसआई संजीव कुमार, एएसआई बंटी कुमारी, मनोज कुमार सिंह, शंभू केशरी, रेखा सिंह चौहान, गजनफर अली खान सहित शहीदों के परिजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

