असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव के कुशवाहा टोला में शौचालय की टंकी से अमीषा भारती का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में मृतका के पिता अशोक कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसके आधार पर पति व सास को गिरफ्तार किया. जबकि ससुर और अन्य को पुलिस ढूढ़ रही है. मृतका के पिता अशोक कुमार सिंह के आवेदन पर असरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें पति आशीष कुमार सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है. अशोक कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि दो वर्ष पूर्व कुशवाहा टोला के नंदकिशोर सिंह का पुत्र आशीष कुमार ने पुत्री अमीषा को प्रेम प्रसंग में भगा कर शादी कर ली थी . शादी के बाद पति-पत्नी झारखंड के टाटा नगर गोविंदपुर में रहने लगे. कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा. लेकिन बाद में दामाद ने 2 लाख रुपये, सोने की अंगूठी और चैन की मांग शुरू कर दी. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर आशीष उनकी बेटी के साथ गाली गलौज और मारपीट करता था. मृतका के परिवार और पुलिस को बरगला रहा था आशीष सोमवार की सुबह असरगंज पुलिस ने आशीष कुमार के घर के पीछे शौचालय की टंकी से अमीषा भारती का शव बरामद किया. जो शनिवार से ही लापता था. आशीष मृतका के घर वालों को कहा कि अमीषा कहीं बिना बोले चली गयी है. जब पुलिस ने उससे आशीष से पूछताछ की तो उसने पुलिस को भी बताया कि अमीषा घर वालों को कुछ बताये चली गई है. हमलोग उसे ढूढ़ रहे है. जब पुलिस को शंका हुआ तो उसने अपना सूचना तंत्र को लगाया और अमीषा का शव घर के शौचालय की टंकी से बरामद किया. बताया जाता है कि शनिवार की रात ही उसकी हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाल कर छिपा दिया था. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पति सहित पांच को नामजद किया गया है. पुलिस ने पति आशीष कुमार एवं सांस क्रांति देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

