9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज धूप के साथ उमस व गर्म हवाओं ने बढ़ायी आमजनों की परेशानी

मुंगेर में तेज धूप के बाद अब उमस ने आमजन की परेशानी को पूरी तरह बढ़ा दी है.

मुंगेर. मुंगेर में तेज धूप के बाद अब उमस ने आमजन की परेशानी को पूरी तरह बढ़ा दी है. हाल यह है कि गर्मी और उमस के कारण लोगों को घरों में भी राहत नहीं मिल रही है. मुंगेर में जहां पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. हालांकि सोमवार की शाम अचानक हुए मौसम में परिवर्तन ने लोगों को गर्मी से हल्की राहत जरूर दी, लेकिन उमस के कारण लोग परेशान रहे.

सोमवार को वैसे तो सुबह 7 बजे हल्के बादल के साथ हवा ने लोगों को राहत दी, लेकिन 8 बजे के बाद सूर्य देवता का रौद्र रूप आरंभ हो गया. हाल यह था कि सुबह 9 बजे ही तेज धूप की किरणें लोगों को चुभने लगी. वहीं दोपहर 12 बजे तक मुंगेर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इस बीच गर्मी के साथ उमस ने परेशानी को और अधिक बढ़ा दी, लोग घरों में भी परेशान थे. इस बीच शाम 4 बजे के बाद अचानक आसमान में छाये बादल के कारण लोगों को तेज धूप से राहत मिली, लेकिन उमस के कारण लोग परेशान ही रहे. सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होने के बाद भी लोगों को 42 डिग्री सेल्सियस गर्मी का एहसास होता रहा. जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस रहा. जिससे शाम को भी लोग गर्मी से परेशान रहे.

दिन के 11 बजे से ही सड़कों पर दिखा कर्फ्यू जैसा नजारा

गर्मी और धूप ने लोगों को इस कदर परेशान कर दिया है कि शहर की सड़कें दोपहर 11 बजे के बाद ही खाली हो जा रही है. जबकि 12 बजे के बाद तो शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. शहर के एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय तक की सड़कें सोमवार को भी पूरे दिन खाली दिखी. फुटकर दुकानदार जहां अपनी दुकानें छोड़कर छांव में बैठे दिखे. वहीं पूरे दिन धूप के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. शहर की सड़कों पर सोमवार की दोपहर वाहनों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम दिखी.

अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग की मानें तो अभी पूरे सप्ताह गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान भी 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस बीच 29 प्रतिशत आद्रता के कारण उमस भी परेशान करेगी. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को सबसे अधिक गर्म दिन हो सकता है. जिसमें अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

अगले पांच दिनों तक शहर का तापमान

तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

13.5.2025 39 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्सियस

14.5.2025 43 डिग्री सेल्सियस 29 डिग्री सेल्सियस15.5.2025 40 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस

16.5.2025 40 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्सियस17.5.2025 41 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel