हवेली खड़गपुर. नगर के मारवाड़ी टोला स्थित विवाह भवन में बुधवार की शाम चैंबर ऑफ कॉमर्स हवेली खड़गपुर शाखा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम राजीव कुमार रौशन, चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. चैंबर के शाखाध्यक्ष अंजनी कुमार के मार्गदर्शन एवं सचिव नीरज कुमार के संयोजन में आयोजित समारोह में चैंबर सदस्य, स्थानीय व्यवसायी एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इसके उपरांत महिला व्यवसायियों के साथ पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने प्रचलित होली गीत होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा… पेश कर सबों को होली के रंग में सराबोर कर दिया. चैंबर सचिव ने डम डम डिगा डिगा… गीत से सभी को खूब झुमाया. लोक गायक परमानंद परोपकारी के आंचलिक होली गीत से माहौल होली में सराबोर दिखा. कार्यक्रम में देर रात तक श्रोता होली गीतों पर थिरकते नजर आये. संचालन उद्घोषण पूर्णेंदु शेखर ने किया. मौके पर शरण पाहुजा, रविशंकर, रेखा सिंह चौहान, रौनक सिंघानिया, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अशोक सितारिया, अमित कुमार सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.
होली मिलन समारोह में रक्तवीर हुए सम्मानित
असरगंज. मायाराम ठाकुरबाड़ी, असरगंज के समीप गुरुवार को पलक फाउंडेशन कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता असरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद इं. लुसी कुमारी ने की. मालूम हो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में रक्तवीर जितेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार, अमित कुमार, अमृतांशु, सुभाष कुमार, बीरेंद्र कुमार, विनय कुमार, अंकुश कुमार, सूरज कुमार, देवव्रत पांडे सहित 39 रक्तवीरों ने रक्तदान किया था. इन रक्तवीरों को होली समारोह में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सुबोधानंद जी महाराज, पूर्व प्राचार्य वासुदेव प्रसाद साहा, पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार, अर्जुन प्रसाद साहा, सुरेश मांझी, श्रवण कुमार, वार्ड पार्षद रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है