Mesh Aaj Ka Rashifal 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, दिन गुरुवार है. पंचांग के अनुसार आज है माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि रात 08 बजकर 17 मिनट तक रहेगी उपरांत त्रयोदशी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य आज मकर राशि मे विराजमान है. मंगल और बुध धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा वृश्चिक राशि मे शाम 6 बजे तक विराजमान है उपरांत धनु राशि मे गोचर करेंगे. शुक्र मकर राशि मे विराजमान है. राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं. केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से आज का मेष राशिफल
Mesh Aaj Ka Rashifal मेष आज का राशिफल
आज का दिन एक नई चिंगारी लेकर आ रहा है. आपका जोश, सोच से भी तेज़ निकलेगा. जो काम कल तक अटके थे, आज उन पर मूवमेंट दिखेगी. आप जोखिम लेने के मूड में रहेंगे और यही आपको भीड़ से अलग करेगा. शाम तक कोई छोटा-सा फैसला बड़ा असर दिखा सकता है.
करियर / बिज़नेस: आज “एक्शन मोड” ऑन रहेगा. बॉस या क्लाइंट आपकी एनर्जी नोट करेंगे. नई ज़िम्मेदारी या नया आइडिया सामने आ सकता है. डरो मत, यही गेम-चेंजर बनेगा. बिजनेस में आज स्पीड ज़रूरी है, लेकिन शॉर्टकट से बचें.
रिलेशनशिप (परिवार): घर में आपकी बात को वज़न मिलेगा. किसी मुद्दे पर आप लीड लेते नज़र आएंगे. परिवार का सपोर्ट आपके कॉन्फिडेंस को और बढ़ाएगा.
लव लाइफ: आज आकर्षण हाई रहेगा. आपकी बातों में दम होगा, और यही किसी का दिल जीत सकता है. रिलेशन में हैं तो पार्टनर आपके आत्मविश्वास से इंप्रेस होगा. सिंगल हैं तो आज बातचीत से कनेक्शन बनेगा.
स्वास्थ्य: एनर्जी अच्छी रहेगी, लेकिन ओवरड्राइव से बचें. पानी ज़्यादा पिएं और नींद से समझौता न करें.
आज की सावधानी
- गुस्से में कोई मैसेज या कॉल न करें.
- जल्दबाज़ी में वादा न करें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय
सूर्य देव को अर्घ्य दें
सुबह तांबे के लोटे में जल, तिल और लाल पुष्प डालकर सूर्य को अर्पित करें.
सूर्य मंत्र जप
“ॐ घृणि सूर्याय नमः” — 11 बार.
यह आत्मविश्वास और स्पष्ट दृष्टि बढ़ाता है.
भगवान विष्णु की पूजा
तुलसी दल और पीले पुष्प अर्पित करें.
मंत्र: “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” 11 या 21 बार.
दान का लाभ
आज तिल, गुड़ या अन्न का दान करें.
इससे भाग्य और मानसिक स्थिरता बढ़ती है.
नोट: आज का उपाय मीन राशि वालों को स्पष्टता, आत्मबल और भाग्य का सहयोग देता है.
शुभ रंग: लाल, केसरिया
शुभ अंक: 9
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

