9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में चार मामलों पर हुई सुनवाई

भूमि विवाद को लेकर प्रखंड थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

असरगंज. भूमि विवाद को लेकर प्रखंड थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने की. जहां उनके साथ एसआइ अंजली कुमारी एवं राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जनता दरबार में चार मामले की सुनवाई की गयी. जिसमें से एक मामले का निष्पादन कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सजुआ पंचायत अंतर्गत सती स्थान गांव में अनिल यादव एवं अशोक यादव के भूमि विवाद का मामला मुंगेर न्यायालय में विचाराधीन है. वहीं असरगंज के शंभू कुमार साह एवं विष्णु देव साह, आनंद गोपाल पोद्दार एवं देवेंद्र वैद्य मामले में द्वितीय पक्ष को नोटिस जारी किया गया. साथ ही अन्य मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.

————-

एफएमडी टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

असरगंज. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एफएमडी टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को चिकित्सालय प्रभारी डॉ. संतोष कुमार ने किया. जिसमें भ्रमणशील पशु चिकित्सा डॉ संतोष कुमार ने बताया कि अभियान के तहत वैक्सीनेटर की टीम विभिन्न पंचायत में डोर-टू-डोर पशुओं का टीकाकरण करेगी. एफएमडी टीकाकरण 26 मई तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत 4 महीना से ऊपर वाले गाय, भैंस एवं उनके बच्चों को टीकाकृत किया जायेगा. इस दौरान गर्भवती पशुओं का टीकाकरण नहीं की जाएगी. मौके पर वैक्सीनेटर राजा कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, रोमेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel