शनिवार की देर शाम वासुदेवपुर थाना पुलिस ने शेरपुर में की थी कार्रवाई
मुंगेर. वासुदेवपुर थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम शेरपुर में सिकेंद्र मंडल के घर पर छापेमारी कर दो सहोदर भाई सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके घर से पिस्तौल, कारतूस, मैगजीन, खोखा और 51 लीटर विदेशी शराब बरामद की. पुलिस इस मामले में थाना में आर्म्स एक्ट एवं संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वासुदेवपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिकेंद्र मंडल का बेटा गुलशन कुमार अपने घर पर अपने भाई एवं एक अन्य सहयोगी के साथ शराब की तस्करी कर रहा है. जिसके पास अवैध हथियार व कारतूस है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सिकेंद्र मंडल के पुत्र गुलशन कुमार और उसके भाई प्रेम कुमार एवं सुधीर मंडल के पुत्र श्याम कुमार को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान गुलशन के घर से दो देशी पिस्तौल, 41 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, दो खोखा एवं 51 लीटर विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने तीनों का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. पकड़ाये अपराधियों की निशानदेही पर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के बसगढ़ा में छापेमारी कर कलनंद प्रसाद सिंह के पुत्र रोहित सागर को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि सभी मिलकर शराब और अवैध हथियार का कारोबार संचालित करता था. जिसके विरुद्ध वासुदेवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है