19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरवा मनियारचक दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य की रखी गयी आधारशिला

सदर प्रखंड के खरबा मनियारचक दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को लेकर रविवार को पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बनारस से पहुंचे विद्वान पंडित हनुमान शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से समाजसेवी बीएम अमरेश और उनकी पत्नी अर्पणा देवी व माता निर्मला देवी के हाथों आधारशिला रखी गयी.

मुंगेर . सदर प्रखंड के खरबा मनियारचक दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को लेकर रविवार को पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बनारस से पहुंचे विद्वान पंडित हनुमान शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से समाजसेवी बीएम अमरेश और उनकी पत्नी अर्पणा देवी व माता निर्मला देवी के हाथों आधारशिला रखी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि खरबा मनियारचक में स्थापित दुर्गा मंदिर को भव्यता के साथ जीर्णोद्धार का कार्य समाजसेवी सह भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेशपुर निवासी बीएम अमरेश व उनकी पत्नी अर्पणा देवी, माता निर्मला देवी की ओर से कराया जा रहा है. इनकी अगुवाई में ही इस दुर्गा मंदिर का निर्माण हुआ था. दुर्गा मंदिर में ढोल नगाड़े के साथ तथा माता दुर्गा की जयकारा चारों ओर गुंजायमान हो रहा था. पूजा-अर्चना के बाद महाभंडारा का भी आयोजन किया गया. बीएम अमरेश ने बताया कि एक साल के अंदर जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. मौके पर पूर्व मुखिया बमबम चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel