21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री ने एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपेक्षा का लगाया आरोप

पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर में 30 अगस्त शनिवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के सैकड़ों पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

कहा : चंद लोग मिलकर जदयू के जिला संगठन को कर रहे कमजोर

जमालपुर. बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर में 30 अगस्त शनिवार को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के सैकड़ों पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि स्वयं उन्हें भी अबतक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए आयोजन समिति द्वारा आमंत्रण नहीं भेजा गया है, इसलिए वह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे.

अल्बर्ट रोड नयागांव में शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कठिन परिश्रम कर विकास की पटरी से उतर चुके बिहार को दोबारा पटरी पर लाया. वे जनता के सच्चे सेवक और नीतीश कुमार के सच्चे सिपाही हैं. अपने कार्यकाल में जमालपुर में विकास की एक लंबी लकीर खींची. उन्होंने कहा कि एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे बिहार में हो रहा है, लेकिन कुछ लोग इस सम्मेलन को टिकट वितरण का माध्यम के रूप में प्रस्तुत कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि जमालपुर में रामपुर योगी मैदान में आयोजित होने वाले एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के पुराने साथियों को उपेक्षित रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व या प्रदेश के नेताओं से उन्हें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मुंगेर जिला के कुछ लोग संगठन को कमजोर करने में लगे हुए हैं. शहर में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जो पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. उसमें प्रदेश स्तर के कई नेताओं की तस्वीर नहीं लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि जब सम्मेलन में उन्हें नहीं बुलाया गया है तो वह सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel