हवेली खड़गपुर/ असरगंज. अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में संत टोला के समीप बोलेरो व बाइक की टक्कर में दोनों वाहन के चालक के जख्मी हो गये. जबकि असरगंज के लदौआ मोड़ के समीप एक अनियंत्रित टोटो पेड़ से टकराने से टोटो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप ये जख्मी हो गये. इन घटना में घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
बोलेरो व बाइक की टक्कर में दो घायल, एक रेफर
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में शुक्रवार को संत टोला के समीप बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बोलेरो व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें जटातरी गांव निवासी बाइक चालक सुरेश साह का पुत्र सूरज साह व बोलेरो चालक महेश रजक हैं. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने सूरज कुमार को मुंगेर रेफर कर दिया. सूरज मछली बेचने का काम करता है.
पेड़ से टकराया टोटो, तीन जख्मी
असरगंज. सुल्तानगंज-असरगंज मुख्य मार्ग में लदौआ के समीप एक टोटो चालक अपना संतुलन खो दिया और पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया. जहां तीनों घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया. घायलों में तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी 20 वर्षीय अमीर खान, गनैली निवासी 20 वर्षीय मो महमूद एवं चाफा गांव निवासी 42 वर्षीय पंकज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है