8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा सम्मेलन में सम्मानित हुए डॉ. राम

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी नालंदा के सभागार में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में खड़गपुर नगर क्षेत्र के विषहरी स्थान निवासी डॉ राम राजीव कुमार को सम्मानित किया गया

हवेली खड़गपुर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी नालंदा के सभागार में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में खड़गपुर नगर क्षेत्र के विषहरी स्थान निवासी डॉ राम राजीव कुमार को सम्मानित किया गया. यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर व नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. सम्मेलन में थाईलैंड, नेपाल, इंडोनेशिया, श्रीलंका सहित कई देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन का विषय मातृभाषा के संरक्षण, संवर्धन और वैश्विक संवाद को सशक्त बनाना था. कार्यक्रम का उद्घाटन सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ, डॉ केसी सिन्हा व डॉ अनंत श्रीवास्तव ने किया. मौके पर डिजिटल लिटरेसी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ राम राजीव कुमार को नालंदा इंटरनेशनल एचीवर-2025 से सम्मानित किया गया. डॉ. कुमार पिछले पच्चीस वर्षों से कंप्यूटर साक्षरता व डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहकर लाखों युवाओं के भविष्य को दिशा दे चुके हैं. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी वे इंटरनेशनल एजुकेशन अवॉर्ड, आंबेडकर फेलोशिप अवॉर्ड, बिहार गौरव सम्मान सहित अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं. अतिथियों ने उन्हें सम्मान देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनके सतत प्रयासों का प्रमाण है, बल्कि डिजिटल युग में मातृभाषा और शिक्षा के समन्वय की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है. डा. राम राजीव को सम्मानित किये जाने पर खड़गपुरवासियों में हर्ष का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel