22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सर्विसेज की तैयारी में देश-दुनिया से अपडेट होने के लिए रोज पढ़ें अखबार : डीएम

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए समय प्रबंधन के साथ देश व दुनिया से अपडेट रहने के लिए रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालें.

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में डीएम ने छात्र-छात्राओं का किया मार्गदर्शन

हवेली खड़गपुर. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए समय प्रबंधन के साथ देश व दुनिया से अपडेट रहने के लिए रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालें. वे बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज रमनकाबाद में सिविल सर्विसेज को तैयारी को लेकर आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कही. जिलाधिकारी ने टिप्स देते हुए कहा कि सिविल सर्विसेज की तैयारी में सिलेबस और विषय वस्तु की गहराई के साथ अध्ययन करें. उन्होंने छात्र-छात्राओं को ग्रुप बनाकर डिस्कस कर पढ़ाई करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक दौर में थोड़ी दिक्कत आएगी. लेकिन धीरे-धीरे सभी चीजें समझ में आने लगेगी. कोई भी आंदोलन आप पढ़ेंगे, जैसे असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन तो इसमें यह ध्यान देना होगा कि असहयोग आंदोलन में बैकग्राउंड क्या था, कैसे शुरू हुआ, किन-किन जगह फैला, आगे क्या घटनाक्रम हुआ, आम जनता व समाज में इसमें क्या सहभागिता थी. भारत देश के विभिन्न राज्यों में कितने-कितने लोगों ने किस प्रकार से इसमें भाग लिया और फिर परिणाम क्या रहा, इन सभी बिंदुओं पर गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है.

पढ़ाई के क्रम में रटे नहीं बल्कि समझकर कॉन्सेप्ट को करें क्लियर

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि साइंस में पढ़ाई के दौरान पहले प्रयोग फिर विवेचना, निष्कर्ष होता है, फिर फॉर्मूला बनता है, फिर इक्वेशंस सॉल्व करते हैं. यही चीज ह्यूमैनिटीज के सब्जेक्ट में लागू होता है. सिविल की तैयारी में एनसीईआरटी की बुक काफी कारगर है. पढ़ाई के क्रम में रटे नहीं बल्कि समझकर कॉसेंप्ट को क्लियर करें. इसके अलावा प्रतिदिन उत्तर लिखने की प्रैक्टिस करें और इंटरनेट से वीडियो लेक्चर, मॉक टेस्ट और स्टडी मेटेरियल एक्सेस कर सकते हैं. कॉलेज की प्राचार्या खुशबू रानी के संयोजन में आयोजित कार्यशाला में एसडीएम राजीव रौशन, प्राचार्य खुशबू रानी, सीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार, प्रो. गुरुदेव निराला, प्रो. धीरज कुमार, प्रो. मदन कुमार, कौशल कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel