Shubman Gill: पंजाब क्रिकेट टीम ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो 24 दिसंबर से शुरू होने वाली है. इस टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार्स शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि राज्य की चयन समिति ने अभी तक कप्तान का नाम घोषित नहीं किया है. टीम में शामिल खिलाड़ियों में भारतीय वनडे कप्तान गिल भी हैं, जिन्हें हाल ही में टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था. पंजाब के इस बल्लेबाज ने 2025 में वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 49 की औसत से 490 रन बनाए, लेकिन टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए शुभमन गिल
एशिया कप में टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें 2026 टी20 विश्व कप की टीम से भी बाहर कर दिया गया. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगने के बाद गिल ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में वापसी की. इस चोट की वजह से उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा. खेले गए तीन टी20 मैचों में उन्होंने 4, 0 और 28 रन की पारियां खेलीं. पैर में चोट के कारण वह चौथे टी20 मैच से बाहर हो गए और पांचवें टी20 मैच में उनकी जगह संजू सैमसन को शामिल किया गया.
विजय हजारे के कुछ ही मैच खेलेंगे गिल
शुभमन के वीएचटी 2025/26 में कुछ ही मैच खेलने की उम्मीद है, जिसके बाद वह 11 जनवरी से शुरू होने वाली भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. केवल गिल ही नहीं विराट और रोहित भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी दिल्ली के कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे, जिनकी कप्तानी में कोहली खेलेंगे. Shubman Gill named in Punjab Vijay Hazare Trophy squad but not as captain
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारण, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा.
ये भी पढ़ें-
Ishan Kishan को SMAT में खिताबी जीत का मिला इनाम, धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर मिली T20 WC टीम में जगह
IPL 2026: CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? जानें अश्विन का जवाब
मैं टूट चुका था… रोहित शर्मा ने ICC 2023 वर्ल्ड कप हार को लेकर पहली बार खुलकर बात की, देखें Video

