10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar: SDM के सरकारी आवास के रास्ते मंदिर में घुसे चोरों ने उड़ाया करोड़ों का पेड़

Buxar News: बक्सर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित नाथ बाबा मंदिर से रात 2 बजे चंदन के कीमती मलयागिरी पेड़ों की चोरी हुई. 7-8 चोर रस्सी, सीढ़ी और ऑटोमैटिक आरी के साथ पहुंचे और दो पेड़ काट ले गए. घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे, पुलिस जांच में जुटी है.

मनीष मिश्रा/बक्सर/बिहार: बक्सर के आदर्श नगर थाना के नाथ बाबा मंदिर से मलयागिरी चंदन के कीमती पेड़ों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह वारदात बीती रात करीब दो बजे के आसपास अंजाम दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Buxar SDM आवास के रास्ते घुसे चोर 

मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों के अनुसार, चोरी की इस वारदात को 7 से 8 की संख्या में आए चोरों ने अंजाम दिया. चोर पूरी तैयारी और सटीक योजना के साथ मंदिर परिसर में दाखिल हुए थे. उन्होंने प्रवेश और निकासी के लिए एसडीएम आवास के पीछे स्थित रास्ते का इस्तेमाल किया और अपने साथ सीढ़ी, रस्सी और स्वचालित आरी लेकर आए थे. 

ऑटोमैटिक आरी से काटा पेड़ 

चोरों ने स्वचालित आरी की मदद से मलयागिरी चंदन के पेड़ों को काटा. एक पूरा चंदन का पेड़ काटकर अपने साथ ले गए, जबकि दूसरे पेड़ का आधा हिस्सा काटकर चोरी कर लिया गया. भारी-भरकम पेड़ को सीढ़ी लगाकर और रस्सी के सहारे खींचते हुए एसडीएम आवास के पीछे वाले रास्ते से बाहर निकाला गया. पूरी वारदात को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. कटे हुए पेड़ों के अवशेष और अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. 

Also read: आधुनिक तकनीक से बिना टांके होगा ऑपरेशन, जांच से लेकर दवा-भोजन तक सब कुछ मुफ्त

श्रद्धालुओं में आक्रोश का माहौल 

घटना के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि चोरों ने पहले से मंदिर परिसर की रेकी की थी, तभी इतनी आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा सका. अब सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं, ताकि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी हो सके.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel