Tiger Shroff Villain: बॉलीवुड में एक नई एक्शन फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का फिलहाल टेंटेटिव नाम ‘लग जा गले’ रखा गया है. खास बात यह है कि इसमें जान्हवी कपूर और लक्ष्य लालवानी पहली बार साथ नजर आएंगे. लक्ष्य फिल्म में हीरो हैं, जबकि जान्हवी लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं. लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज टाइगर श्रॉफ का किरदार है, जो इस फिल्म में विलेन बनकर दिखने वाले हैं. टाइगर को नेगेटिव रोल में देखने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
फुल ऑन एक्शन फिल्म
फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते से शुरू हो चुकी है और डायरेक्टर राज मेहता के निर्देशन में काम तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि पूरी फिल्म का शूट करीब तीन महीने के शेड्यूल में खत्म करने की प्लानिंग है. ‘लग जा गले’ एक फुल ऑन एक्शन फिल्म होगी, जिसमें तीनों लीड किरदारों के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. खास तौर पर लक्ष्य और टाइगर के बीच होने वाले एक्शन सीन्स को फिल्म की जान माना जा रहा है. दोनों ही एक्शन के लिए जाने जाते हैं, इसलिए यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा थ्रिलर भी हो सकती है.
करण जौहर करेंगे प्रोड्यूस
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस बना रहा है. पहले करण जौहर इसे खुद डायरेक्ट करने वाले थे और उन्होंने 2022 में अपने 50वें जन्मदिन पर इसका ऐलान भी किया था, लेकिन बाद में उन्होंने डायरेक्शन से हटकर इसे प्रोड्यूस करने का फैसला किया.

