22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vicky Kaushal On Dhurandhar: धुरंधर की अपार सफलता पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फॉर्मूला कहना सही नहीं

Vicky Kaushal On Dhurandhar: 2025 हिंदी सिनेमा के लिए शानदार साल रहा. छावा और धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की. विक्की कौशल ने धुरंधर को लेकर कहा कि देशभक्ति कोई फॉर्मूला नहीं, बल्कि हमारी सच्चाई है. दोनों फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. पढे़ं पूरी खबर…

Vicky Kaushal On Dhurandhar: 2025 हिंदी सिनेमा के लिए यादगार साल बनकर उभरा है. इस साल फिल्मों ने थिएटरों में जबरदस्त भीड़ खींची और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं ‘छावा’ और ‘धुरंधर’, जिन्होंने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया. हाल ही में विक्की कौशल ने इन दोनों फिल्मों की कामयाबी पर खुलकर बात की. कुछ लोग यह कह रहे थे कि फिल्मों की सफलता के पीछे देशभक्ति को एक फॉर्मूले की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. इस सोच पर विक्की ने साफ और सख्त जवाब दिया है.

“इसे फॉर्मूला कहना ठीक नहीं”

विक्की कौशल का कहना है कि देशभक्ति कोई ट्रिक या फॉर्मूला नहीं है. इसे फॉर्मूला कहना इस भावना को छोटा करने जैसा है. उन्होंने कहा कि देशभक्ति हमारी पहचान है, जिसे हम फिल्मों, किताबों और खेल के जरिए सामने लाते हैं. यही तरीका है जिससे हम अपने देश की विविधता, इतिहास और सच्चाई पर गर्व जता सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गर्व महसूस होता है कि वह उस दौर का हिस्सा हैं, जब भारतीय सिनेमा बिना डरे दुनिया के सामने भारत को पेश कर रहा है. 

दोनों फिल्मों ने की 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई 

‘छावा’ साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और आते ही छा गई, वहीं अब ‘धुरंधर’ ने भी कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है. दोनों फिल्में अब तक 800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी हैं और दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही हैं. बता दें, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कई दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी चर्चा लगातार बनी हुई है. कुल मिलाकर 2025 बॉलीवुड के लिए सक्सेस और गर्व से भरा साल साबित हुआ है.

ALSO READ: Dhruv Rathee On Dhurandhar: ‘1 वीडियो से बर्बाद कर दूंगा 300 करोड़ी प्रोपेगैंडा फिल्म’, ध्रुव राठी ने ‘धुरंधर’ को दी चुनौती

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel