मुंगेर. कोहरे के साथ 18 डिग्री तापमान व 15 किलोमीटर की रफ्तार से बह रहे पछुआ हवा के कारण पूरा शहर ठंड से ठिठुर रहा है. हाल यह है कि जहां ठंड के बीच लोग अपने घरों में दुबके हैं. वही ठेला या रिक्शा चलाने वाले लोग शहर की सड़कों पर कचरा जमा कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अबतक शहर की सड़कों पर प्रशासनिक स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं दिख रही है. जबकि शीतलहर और कंपकंपाती ठंड के बीच आम जनजीवन खास कर राहगीर बुरी तरह प्रभावित है.
तीन दिनों से भगवान भास्कर नहीं हुआ दर्शन
शीतलहर और कंपकंपाती ठंड के बीच तीसरे दिन रविवार को भी धूप नहीं निकली. लोग सुबह अपने-अपने घरों से निकले तो चारों ओर धुंध और ठंड का असर साफ तौर पर दिखा. रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि पूरे दिन कोहरे का असर रहा. इस बीच सबसे बड़ी मुसीबत 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने बढ़ायी. पछुआ हवा के कारण पूरे दिन शीतलहर चलती रही.
प्रशासनिक स्तर पर अब तक नहीं की गयी अलाव की व्यवस्था
शीतलहर और कंपकंपाती ठंड के कारण वैसे ही शहर की सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी है. उसमें भी रात के समय न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पहुंच जाने के कारण बाजार शाम होते ही खाली होने लगा है. इस ठंड में लोग जहां अपने घरों में दुबके हैं. वहीं शीतलहर के बीच न तो नगर निगम और न ही प्रशासनिक स्तर पर अलाव की कोई व्यवस्था की गयी है. जिसके कारण शहर की सड़कों पर ठेला और रिक्शा चलाने वाले लोगों के लिये मुसीबत बढ़ गयी है. ठंड से बचाव के लिए नगर के कई स्थानों पर लोग मजबूरी में कचरा, सूखी पत्तियां और लकड़ी जलाकर अस्थायी अलाव तापते दिख रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड अचानक बढ़ने के बावजूद नगर प्रशासन की तैयारी नाकाफी रही है. यदि समय रहते चौक-चौराहों, बस स्टैंड, अस्पताल और बाजार क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कर दी जाती, तो आम जनता को ठंड से काफी राहत मिल सकती है.
24 दिसंबर तक जारी रहेगा ठंड का कहर
मौसम विभाग की मानें तो 24 दिसंबर तक ठंड और शीतलहर का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर तक आसमान में घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर व पछुआ हवा 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की संभावना है. ऐसे में शीतलहर और अधिक परेशान करेगी.
————————-अगले चार दिनों का तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
22 दिसंबर 18 डिग्री सेल्सियस 9 डिग्री सेल्सियस
23 दिसंबर 19 डिग्री सेल्सियस 10 डिग्री सेल्सियस24 दिसंबर 18 डिग्री सेल्सियस 9 डिग्री सेल्सियस
25 दिसंबर 20 डिग्री सेल्सियस 11 डिग्री सेल्सियसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

