मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज एनएसएस इकाई के एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुधवार को प्राचार्य कक्ष में हुयी. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार ने की. इस दौरान कॉलेज एचएसएस इकाई के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही एनएसएस कार्यक्रमों को लेकर निर्णय लिया गया. प्राचार्य ने बताया कि बैठक में कॉलेज में सेहत केंद्र का उद्घाटन एनएसएस दिवस 24 सितंबर को किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त एनएसएस के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले कॉलेज के प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट की व्यवस्था, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं एनएसएस सहायक के पारिश्रमिक को तय किया गया. साथ ही एनएसएस के बकाये राशि का भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान एनएसएस कार्यालय के लिए जरूरी सामानों की उपलब्धता, इंटर कॉलेज विशेष शिविर के आयोजन पर चर्चा के बाद सहमति प्रदान की गयी. वहीं एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया. जिसके लिये कॉलेज के समीप कृष्णपुरी का चयन किया गया है. साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के एनएसएस के खाते का अंकेक्षण किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से करवाया जाए. जबकि कैंपस को जीवंत करने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा. मौके पर प्रो संजय कुमार, डॉ नीलयश्री, अरविंद कुमार, हर्ष राज, अनुष्काश्री, डॉ संजीव कुमार, डॉ रवीश कुमार सिंह, मुनींद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

