एएसआइ संतोष कुमार सिंह हत्याकांड
मुंगेर. मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव पहुंच कर एएसआइ संतोष कुमार सिंह हत्याकांड के घटनास्थल का मुआयना किया. जबकि स्थानीय लोगों का बयान भी दर्ज करवाया. साथ ही मौके पर मौजूद एसपी सैयद इमरान मसूद और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.बताया जाता है कि डीआइजी राकेश कुमार सोमवार को नंदलालपुर गांव पहुंचे. उन्होंने जिस घर के आंगन और गली में एएसआइ संतोष कुमार सिंह पर हमला किया गया था, उसकी गहन जांच-पड़ताल की. आरोपियों के घर के आंगन में पहुंच कर उसका मुआयना किया. जबकि घटनास्थल के आसपास के लोगों से बातचीत की. लोगों ने डीआइजी को बताया कि सुबह से ही उस परिवार के लोग शराब के नशे में आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. गंदी-गंदी गाली सुनकर एक परिवार ने विरोध किया तो उसके सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. बाद में डीआइजी के आदेश पर स्थानीय कुछ लोगों का बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है. डीआइजी ने बताया कि घटना क्यों और कैसे हुई, इसकी जानकारी स्थानीय लोगों से ली गयी. एफएसएल की टीम ने पहले ही यहां पहुंच कर जांच की और जांच के लिए नमूना जुटा कर अपने साथ ले गयी. डीआइजी ने बताया कि पुलिस टीम की क्या कमी रही जो इस तरह की वारदात हुई, इसकी जांच की गयी. डीआइजी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा. इस मामले में कुछ लोग गिरफ्तार हुए हैं, जबकि कुछ फरार है्ं. जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

