प्रतिनिधि, मुंगेर. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 11वां फाल्गुन महोत्सव मंगलवार की शाम रामलीला मैदान दुर्गास्थान के प्रांगण में मनाया गया. इसमें बाहर से आये कलाकारों ने भजनों की अमृत वर्षा कर श्यामजी को रिझाया. देर रात तक भजन एवं नृत्य नाटिका का बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया. इधर भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे पहले फूलों से श्याम बाबा का शृंगार किया गया. इसके बाद 56 भोग सजाया गया और खीर, चूरमा, पुआ का सवामनी भोग लगाया गया. भजन कार्यक्रम की शुरूआत कोलकाता से आयी भजन गायिका नेहा सिंह राजपूत एवं धीरज सिंह राजपूत ने अपनी मधुर वाणी से माहौल को श्याममय कर दिया. जब श्याम तेरे दर पर आया भक्त और तू ही है भक्तों का सहारा जैसे भजन पेश किये गये तो श्रद्धालु भक्ति रस में झूम उठे. भजन गायक ने दर्जी सिल दे निशान मैने खाटू जाना…, मुझे खाटू बुला लीजिए…, सुनो श्याम प्यारे हैं तेरे हवाले और हारा हूं बाबा तुझ पर भरोसा है… जैसे कई लोकप्रिय भजन भी प्रस्तुत किये. पूरा वातावरण हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हो उठा. दिल्ली से आये नृत्य नाटिका के कलाकारों के राधा कृष्ण की झांकी व शिव तांडव श्रोत की प्रस्तुति ने भक्तों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के समापन पर बाबा के दरबार में फूलों की होली और गुलाल खेली गयी. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रॉबिन मोदी, सचिव अंकित जालान, कार्यक्रम संयोजक विकास सर्राफ, संजय जालान, विकास जालान, अजय अग्रवाल सहित महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है