मुंगेर. होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य इस साल भी पूरा करने में नगर निगम की अधिकृत एजेंसी लॉजिकूफ विफल रही. निगम ने एजेंसी को 906.31 लाख रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्ति तक एजेंसी मात्र 731.03 लाख रुपये ही राजस्व वसूल कर सकी. यानी निगम को 175.28 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पायी. इसके बावजूद निगम ने अधिकृत एजेंसी को 62.36 लाख रुपये कमीशन के रूप में भुगतान किया.
906.31 लाख का होल्डिंग टैक्स बकाया, 731.03 लाख की हुई वसूली
वित्तीय वर्ष 2024-25 खत्म हो चुका है और इस वित्तीय वर्ष में मात्र 80.66 प्रतिशत ही होल्डिंग टैक्स की वसूली हो सकी है. नगर निगम क्षेत्र में कुल 45 वार्ड हैं. इनमें कुल होल्डिंग की संख्या 28 हजार 197 है. इन पर निगम का 906.31 लाख का होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर निगम की अधिकृत एजेंसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 731.03 लाख राजस्व होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूल किया गया है, जिसका प्रतिशत 80.66 है. इसमें सरकारी, कॉमर्शियल व अन्य भवन भी शामिल हैं.
सरकारी भवनों पर रह गया करोड़ों रुपये बकाया
वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकारी भवनों पर निगम का करोड़ों रुपया होल्डिंग टैक्स के मद में बकाया रहा गया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में कुल 53 सरकारी भवन है. इस पर निगम का 179.86 लाख रुपये बकाया रह गया. जबकि 45 मोबाइल चालू टावर, सैरात, स्टॉल पर भी होल्डिंग टैक्स बकाया रह गया.
नोटिस भी हो गया बेअसर
निगम कार्यालय से बकायेदारों को नोटिस भेजने का सिलसिला सितंबर 2024 से ही शुरू हो गया. फरवरी में 53 सरकारी कार्यालय, बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदार, मोबाइल कंपनी सहित अन्य को नोटिस भेज कर 31 मार्च से पहले होल्डिंग टैक्स जमा करने का सख्त निर्देश दिया गया था, लेकिन वह भी पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ.जनता के टैक्स का 62.36 लाख कमीशन में भुगतान
मुंगेर. नगर निगम ने शहर की जनता के टैक्स का 62.36 लाख कमीशन में भुगतान कर दिया. बताया गया कि एजेंसी जितनी राशि वसूल करेगी, उसी अनुपात में निगम को उसे कमीशन भी देना है. मुंगेर नगर निगम ने जिस एजेंसी को अधिकृत किया उसे सीधे तौर पर वसूली राशि का 9 प्रतिशत कमीशन के तौर पर भुगतान किया. आइटीसी को छोड़ कर एजेंसी द्वारा 692.86 लाख रुपये कमीशन वसूल किया गया. इसका 9 प्रतिशत यानी 62.36 लाख रुपया एजेंसी को सीधे तौर पर निगम द्वारा कमीशन के रूप में भुगतान किया गया है, अर्थात जनता के टैक्स की 62.36 लाख कमीशन में चला गया. ————————————————बॉक्स
वित्तीय वर्ष 2024-25 की मदवार सूची
मदवार मांग वसूली
होल्डिंग कर ( हाल मांग) 425.28 लाख 409.12 लाखहोल्डिंग कर ( बकाया ) 30.70 लाख 28.64 लाख
आइटीसी 42.46 लाख 38.17 लाखसरकारी भवन ( हाल मांग) 69.30 लाख 24.04 लाख
मोबाइल चालू टाव ( 45) 61.75 लाख 2.45 लाखसैरात ( 7 ) 59.50 लाख 54.06 लाख
स्टॉल ( 132 ) 13.42 लाख 6.83 लाखअन्य मद 0.00 129.90 लाख
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है