मुंगेर नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने कहा कि मानक के अनुरूप प्रतिलीटर पानी में टीडीएस की मात्रा 150 से 500 मिलीग्राम को शुद्ध माना जाता है. फिल्टर पानी में टीडीएस की मात्रा 240 मिली जो बिल्कुल शुद्ध है. शहरवासियों को पुरी तरह से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है. ये बातें सोमवार को कस्तूरबा वाटर वर्क्स में पानी की शुद्धता की जांच के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कस्तूरबा वाटर वर्क्स स्थित बंद पड़े प्लांट से पानी सप्लाई की खबर प्रकाशित हुई थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. सोमवार की शाम वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में जांच टीम पानी की शुद्धता की जांच के लिए कस्तूरबा वाटर वर्क्स पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने गंगा से लाकर स्टोरेज किये गये पानी और फिल्टर पानी के शुद्धता की जांच के लिए उसका टीडीएस की जांच किया गया. फिल्टर पानी का टीडीएस जांच 240 मिला. जबकि गंगा से सीधे लाये गये पानी में टीडीएस की मात्रा 720 मिली. उन्होंने बताया कि जिस प्लांट में मृत जानवर मिला था वह कई माह से बंद था, उससे जलापूर्ति नहीं होती थी. जांच टीम में उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है