जमालपुर. सफियाबाद हवाई अड्डा परिसर में शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर सफियाबाद द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्यालय प्रभारी शशिकांत सिंह, कोषाध्यक्ष मुरलीधर यादव, खेल प्रमुख कृष्ण कन्हैया गुप्ता एवं सह प्रमुख मुकेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय प्रभारी ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है. देश में खेलों की परंपरा को याद करने के लिए 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. यह दिन मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के रूप में भी याद किया जाता है. मेजर ध्यानचंद को उनके अद्वितीय हॉकी कौशल और खेल के प्रति समर्पण के लिए याद किया जाता है. जिन्होंने भारत को हॉकी में कई अंतरराष्ट्रीय जीत दिलायी. खेल प्रमुख ने खेलों को बच्चों के मानसिक विकास करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि खेल के दौरान बच्चे अनुशासन, धैर्य, एकाग्रता, तार्किक सोच और रणनीति बनाने की क्षमता विकसित करता है. जो केवल खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्र में भी काफी मददगार साबित होता है. प्रतियोगिता में शिशु बाल खंड के लिए विभिन्न दूरी की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो और वाटिका के लिए जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ खेल का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदीप, पंकज, अमित, सुरती, पूनम, प्रियसी, सीमा, सावित्री आदि मौजूद थी.
सरस्वती विद्या मंदिर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
जमालपुर. सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल दिवस तथा पर्यावरण संरक्षण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने मेजर ध्यानचंद के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार मिश्रा ने विद्यालय में परंपरागत खेल जैसे पीटो, छू कित्त-कित्त, लाल लाठी, गुल्ली, डर्टी, रस्सी कूद, एथलेटिक्स, कैरम, लूडो शतरंज खेल इवेंट का आयोजन करवाया. सभी छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में भाग लिया. इसके अलावे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने काली पहाड़ी के पास पीपल, आम, नीम, बरगद, अमरुद, सीशम, सागवान और अमला के 55 पौधे लगाए. मौके पर राजीव कुमार, रंजन, प्रदीप, प्रियंका, कंचन, निधि, शगुन, रिंकी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

