प्रतिनिधि, मुंगेर. समाहणालय संवाद कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभुकों के लिए ऋण वितरण शिविर व समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इसमें डीएम ने कुल छह लाभुकों के बीच स्वरोजगार के लिए 73.61 लाख रुपये के चेक का वितरण किया. मौके पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने कहा कि शिविर में पीएमईजीपी योजना के दो लाभुकों के बीच 47.49 लाख तथा पीएमएफएमई योजना के तहत चार लाभुकों के बीच 26.12 लाख की राशि का चेक वितरित किया गया, ताकि लाभुक स्वरोजगार कर खुद की आर्थिक स्थित को मजबूत कर दूसरों को रोजगार मुहैया करा सकें. उन्होंने कहा कि जिले के युवा पढ़लिख कर जहां नौकरी ले रहे हैं, वहीं वैसे युवा जो रोजगार करना चाहते हैं, उद्योग विभाग में अपने कुटीर, लघु उद्योग की योजना से संबंधित आवेदन दे सकते हैं. विभाग द्वारा सारी जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर यथाशीघ्र ही रोजगार अथवा उद्योग के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने इस विभाग से लाभान्वित लोगों से भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए इस योजना की जानकारी देने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब हर क्षेत्र में युवाओं के लिए खड़ी है. डीएम ने समीक्षा बैठक में मौजूद सभी बैंक अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि रोजगार ऋण लेने के लिए जितने भी आवेदन प्राप्त हों, उसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक आवेदन को ऋण के लिए स्वीकृति प्रदान करें. जिन बैंकों की ऋण स्वीकृति की गति धीमी पायी गयी, उन्हें डीएम ने सुधार का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

