मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मनाया अपना स्वर्ण जयंती समारोह
मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का 50वां स्थापना दिवस रविवार काे मुंगेर क्लब में स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मनाया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पटना के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी, महासचिव पशुपति नाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल, आइटीसी के महाप्रबंधक वैभव गुप्ता एवं मुंगेर के मेयर कुमकुम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. समारोह की अध्यक्षता मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह व संचालन प्रवक्ता जयकिशोर संतोष ने किया.मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने कहा कि मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के 50 वर्षों का सफर गौरवशाली रहा है और इस दौरान व्यवसाइ हित में चैंबर ने कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. आने वाले समय में संगठन को और मजबूती प्रदान करने की जरूरत है. प्रदेश महासचिव पशुपति नाथ पांडेय ने कहा कि भले ही 1974 में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स पूर्ण रूप से अस्तित्व में आया, लेकिन यह संगठन आजादी के पूर्व से ही मुंगेर में सक्रिय रहा है. चैंबर के दस्तावेज के अनुसार सन् 1931 में मुंगेर के राजा देवकीनंनद सिंह बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी रहे हैं. उन्होंने इस संगठन को एक मुकाम तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि मुंगेर संगठन एक जीवंत संस्था के रूप में सक्रिय रहा है और व्यवसाइयों के हित में सदैव संगठन काम करता रहा है. उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी संस्था होने के बावजूद मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स को अपना कार्यालय भवन नहीं है, इसलिए आज यह संकल्प लेना चाहिए कि मुंगेर शाखा अपना कार्यालय भवन बनाये और इसमें बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का पूरा सहयोग रहेगा. मुंगेर शाखा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने प्रदेश पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से अगले तीन वर्षों में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स को अपना भवन व कार्यालय होगा. मेयर कुमकुम देवी ने संस्था के 50 वर्ष पूरा होने पर मुंगेर के व्यवसाइयों को अपनी शुभकामनाएं दी और नगर के विकास में सहयोग का भरोसा दिलाया. प्रवक्ता जयकिशोर संतोष ने कहा कि मुंगेर के विकास में चैंबर ऑफ कॉमर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. चाहे वह गंगा पुल का आंदोलन रहा हो या व्यवसाइयों के हित के लिए होने वाले कार्य. सबों में चैंबर ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया है, लेकिन कहीं न कहीं मुंगेर विकास के मामले में पिछड़ गया और कहा भी गया है कि विलंब से मिलने वाला न्याय अन्याय ही होता है. उन्होंने कहा कि मुंगेर के सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस जिले के विकास को एक नयी गति प्रदान की जायेगी. स्वर्ण जयंती के मौके पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिनेश कुमार सिंह ने जहां चैंबर की उपलब्धियों को बताया. वहीं सह सचिव ऋषभ मिश्रा ने विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी. स्वर्ण जयंती समारोह को संयोजक मनोज कुमार जैन, स्मारिका के संपादक रवि शंकर केशरी, जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बासुदेवपुरी सहित अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के हेमंत कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद यादव, ललन ठाकुर, रेखा सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है