8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में फिर गूंजेगा मुंगेर का योग मंत्र, इस दिन से स्वामी निरंजनानंद के सान्निध्य में होगा विशेष साधना सत्र

Bihar School Of Yoga: दस वर्षों बाद एक बार फिर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में योग का दिव्य संगम होने जा रहा है. बिहार योग विद्यालय, मुंगेर द्वारा आयोजित यह साधना सत्र हजारों योग प्रेमियों को आध्यात्मिक ऊर्जा और अनुशासन की अनुभूति कराएगा.

Bihar School of Yoga: बिहार योग परंपरा एक बार फिर देश की राजधानी में अपने दिव्य स्वरूप के साथ उपस्थित होने जा रही है. बिहार के ऐतिहासिक योग संस्थान, बिहार योग विद्यालय, मुंगेर के तत्वावधान में दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 9 से 11 मई तक तीन दिवसीय योग साधना सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इस विशेष कार्यक्रम का नाम है – “अध्यात्म में प्रवेश – भारत योग यात्रा”, जिसकी अगुवाई स्वयं पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती करेंगे.

दस साल बाद फिर वही ऐतिहासिक मंच

दस वर्ष पूर्व, बिना किसी प्रचार या मीडिया समर्थन के, इसी स्टेडियम में हज़ारों साधक एकत्रित हुए थे. वह आयोजन देशभर में चर्चा का विषय बना था. न विज्ञापन, न डिजिटल प्रचार – केवल योग की साधना और परंपरा की पुकार पर जुटे थे लोग. अब एक दशक बाद वही क्षण, नई ऊर्जा के साथ फिर लौट रहा है.

कार्यक्रम का शेड्यूल और विवरण

  • तारीख: 9, 10 और 11 मई 2025
  • स्थान: त्यागराज स्टेडियम, गेट नंबर 3, आईएनए, नई दिल्ली
  • समय: सुबह 6:30 से 8:30, शाम 6:00 से 8:00
  • स्थान: त्यागराज स्टेडियम, आई.एन.ए. मार्केट, नई दिल्ली
  • प्रवेश: पूर्णतः निःशुल्क

बिहार से निकलकर देशभर में फैल रहा है योग का प्रकाश

मुंगेर स्थित बिहार योग विद्यालय विश्वभर में योग परंपरा और अनुशासन के एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित है. यह आयोजन केवल एक साधना शिविर नहीं, बल्कि आत्मिक जागरण की एक संगठित और गंभीर पहल है, जिसमें ध्यान, प्राणायाम, योगनिद्रा, योग दर्शन और व्यवहार योग के माध्यम से साधकों को गहराई से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़े: अब शिक्षकों से ‘तुम’ कहकर बात की तो होगी कार्रवाई, ACS सिद्धार्थ का बड़ा आदेश

बिना तामझाम, साधना की पुकार

सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए न कोई भारीभरकम प्रचार किया जा रहा है और न ही किसी मीडिया अभियान की जरूरत पड़ी. फिर भी हजारों की संख्या में साधक जुड़ने के लिए तैयार हैं. यही दर्शाता है कि बिहार की योग परंपरा आज भी लोगों के अंतर्मन को छूने की ताकत रखती है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel