ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए गौरव बने मैन ऑफ द मैच
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के पहाड़पुर स्थित सुगवा मैदान पर लायंस स्पोर्टिंग क्लब पहाड़पुर की ओर से आयोजित पहाड़पुर विलेज कप जिलास्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को मानिकपुर बनाम कल्याणटोला बरियारपुर के बीच खेला गया. जिसमें बरियारपुर की टीम ने मानिकपुर को 20 रनों से पराजित कर चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.बरियारपुर ने मानिकपुर को 20 रनों से हराया
बरियारपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में एक विकेट खोकर 255 रनों का विशाल लक्ष्य मानिकपुर के समक्ष रखा. जिसमें गौरव ने 18 छक्के व 5 चौके की मदद से 145 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. जबकि दीपक ने 12 छक्के व 4 चौके की मदद से 93 रन बनाए. मानिकपुर की तरफ से गेंदबाजी में मून ने एक विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानिकपुर की टीम निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 235 रन ही बना सकी. जिसमें शुभ ने 14 छक्के और 3 चौके की मदद से 103 रनों की शतकीय पारी खेली और बाबू साहेब ने 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 57 रनों का योगदान किया. बरियापुर के गेंदबाज गौरव और अमृत ने 2-2 विकेट झटके. इस प्रकार बरियारपुर ने मानिकपुर को 20 रनों से पराजित कर फाइनल कप पर कब्जा जमाया.विजेता टीम बरियारपुर को 8001 रुपये व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
बरियारपुर के गौरव को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच एवं मानिकपुर के शुभ को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया. जबकि विजेता बनी बरियारपुर की टीम को 8001 रुपये नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता रही मानिकपुर को 5001 रुपये नगद राशि व ट्रॉफी दिया गया. मैच में अंपायर अनुज सिंह एवं दीपक सिंह थे. आंखों देखा हाल सोनू, गुड्डू, शिवम, धर्मेंद्र और सहजानंद सुना रहे थे. स्कोरर की भूमिका में आलोक थे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि तेलियाडीह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चैतन्य सिंह एवं असरगंज जिला परिषद सदस्स अनिल कुमार सिंह ने फीता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. मौके पर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव प्रहलाद कुमार एवं लायंस क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी पुष्पेश सिंह, संयोजक पीयूष सिंह तोमर, आकाश राजपूत, बंटू सिंह, अजीत सिंह, शानू, गुलशन, समरजीत, सत्यम, राजा सहित खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है