मुंगेर. शिव पार्वती सेवादल एवं महाशिवरात्रि सांस्कृतिक महोत्सव समिति बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर बेकापुर मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में भगत सिंह चौक स्थित हरी इंटनेशनल होटल के सभागार में शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उप-महापौर खालिद हुसैन, प्रसिद्ध चिकित्सक डा.रंजीत कुमार, संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार भगत ,संयोजक अभिषेक कुमार, सह सचिव रामप्रसाद साह, महाशिवरात्रि सांसस्कृति महोत्सव समिति के महामंत्री कमल कुमार कमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. झांकियां को चार श्रेणी यथा धार्मिक, पौराणिक, सामाजिक व ऐतिहासिक में बांटा गया. चारों श्रेणियां में प्रथम पुरस्कार धार्मिक झांकी में सर्प जटाधारी के रूप में शिव रूप धारण करने वाले कलाकार बंटी कुमार को दिया गया. जबकि द्वितीय पुरस्कार त्रिशूल शिवधारी पूरब सराय दुर्गा स्थान कमेटी व तृतीय स्थान पर तलवार लिए काली रूप धारण करने वाले कलाकार को दिया गया. पौराणिक झांकियां में पिंजरे पर हनुमान चार नंबर दुर्गा स्थान के बबली तथा ऋषि मयंक कुमार को प्रथम, बाल रूप काली बनी कलाकार कुमारी संध्या को द्वितीय एवं ब्रह्म स्थान कटघर के शिव रूप में संतोष कुमार को तृतीय स्थान किया. सामाजिक झांकियां में नितेश मॉडर्न डांस ग्रुप अग्निपथ नृत्य और डांडिया करने वाले को प्रथम, पुष्पा-2 फिल्म की प्रतिमा अल्लू अर्जुन को द्वितीय एवं काली माता संध्या कुमारी को तीसरे के लिए पुरस्कृत किया गया. ऐतिहासिक समसामयिक में शिव पार्वती सेवा दल को प्रथम, झांसी की रानी रेणु कुमारी को द्वितीय, शिवलिंग लिए बोल अपनापन शिव पार्वती संगठन को तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. निर्णायक मंडल में मधुसूदन आत्मीय, सौरभ दत्त व ऋतुराज बसंत शामिल थे. मौके पर संजय कुमार बबलू, गौतम गोविंदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

