100 शैय्या अनुमंडल अस्पताल में अब रोगियों को मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं
हवेली खड़गपुर. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को हवेली खड़गपुर में 100 शैय्या क्षमता वाले अनुमंडल अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का फीता काटकर शुभारंभ किया. उन्होंने अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया व मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इधर पहले दिन अनुमंडल अस्पताल में आरंभ स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कुल 37 मरीजों का इलाज किया गया.अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर का उद्घाटन साल 2024 में ही हो चुका था. इसका निर्माण लगभग 11.80 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. रविवार को इस अनुमंडल अस्पताल में सभी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजनों के लिये शुरू कर दिया गया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से स्थापित आधुनिक मेडिकल उपकरणों का इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा किया गया है. इस अस्पताल में अब आपातकालीन व गंभीर रोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध है. बेहतर स्वास्थ्य की देखभाल सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए समय पर इलाज करायें व किसी भी समस्या के लिए हिचकिचाएं नहीं. उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की नियमित जांच कराते रहें. ताकि हर परिवार स्वस्थ व सशक्त रहे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ के साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को बेहतर व उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी. गंभीर मरीजों को जिला मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल
नवनिर्मित अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं. इसमें आठ ओपीडी काउंटर, तीन ऑपरेशन थिएटर, तीन बेड का एनआईसीयू, छह बेड का पीआईसीयू, छह बेड का आईसीयू, छह शैय्या वाला इमरजेंसी वार्ड व प्रसव के लिए चार शैय्या शामिल हैं. इसके अतिरिक्त एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आधुनिक जांच सुविधाएं, सीएसएसडी कक्ष, फायर फाइटिंग सिस्टम, मेडिकल गैस पाइपलाइन और लिफ्ट जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं भी उपलब्ध हैं.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुंगेर विधायक कुमार प्रणय, जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पनिकर, पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह, एसडीओ राजीव रौशन, सिविल सर्जन डॉक्टर राजू, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
———————————–पहले दिन 37 मरीजों का हुआ इलाज
हवेली खड़गपुर. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किए जाने के बाद पहले ही दिन 37 मरीजों का इलाज किया गया. अस्पताल में अत्याधुनिक ओपीडी, आईसीयू, पीआईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और विभिन्न जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं.—————–
पांच अनुकंपा आश्रितों को मिला नियुक्ति पत्र
हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा शुभारंभ के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शिक्षा विभाग से जुड़े पांच अनुकंपाधारी के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया. इस दौरान शिक्षा विभाग के कई अधिकारी थे. नियुक्ति पत्र पाने वालों में विद्यालय सहायक एवं परिचारी पद पर नियुक्ति पत्र प्राप्त की. इसमें कविता देवी, जयश्री, शंभू शंकर साह, प्रियदर्शनी कुमारी आर्य को विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति पत्र मिला. वही अनिल कुमार को परिचारी के पद पर नियुक्ति पत्र मिला. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार सरकारी नौकरियां एवं रोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. आप लोग भी बेहतर कार्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

