23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्श पर सोने वाली आशा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

फर्श पर सोने वाली आशा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

मुंगेर. कड़ाके की ठंड के बीच सदर अस्पताल स्थित प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान रविवार को एक आशा कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ गयी. संग्रामपुर प्रखंड के समदा गांव की निवासी आशा कार्यकर्ता रूबी कुमारी को शनिवार रात से ही कमर में तेज दर्द की शिकायत थी व रविवार की दोपहर दर्द बढ़ने के कारण वह उठने में असमर्थ हो गयीं, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. आशा कार्यकर्ता के साथ आई एक अन्य आशा ने बताया कि शनिवार रात भी रूबी कुमारी को कमर दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था. रविवार को जब दर्द तेज हुआ और वह उठ नहीं पाई, तो उसे फिर से अस्पताल लाया गया. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि कड़ाके की ठंड के बीच आशा कार्यकर्ताओं के लिए आवासीय प्रशिक्षण में महज एक कंबल का प्रबंध किया गया था. इसके बावजूद ठंड के असर से कुछ आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इससे पहले, प्रभात खबर ने 27 दिसंबर को आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण स्थल का जायजा लिया था. वहां प्रशिक्षु आशा कार्यकर्ताओं ने पीने का पानी की कमी की शिकायत की थी व बताया था कि उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने प्रमुखता से अपने अंक में प्रकाशित किया था. आवासीय प्रशिक्षण में तारापुर व संग्रामपुर प्रखंड की आशा कार्यकर्ताओं और फैसिलिटेटरों को छोटे बच्चों का गृह आधारित देखभाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य समस्याएं आना एक चिंता का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel