मुंगेर. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बरियारपुर-जमुई सड़क फोरलेन व गंगटा जंगल के पथ को चौड़ीकरण करते हुये थ्री लेन बनाने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर गति प्रदान करें. साथ ही मुंगेर गंगा पथ-वे निर्माण के भूमि अधिग्रहण व सिंधवारिणी जलाशय योजना को शीध्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. वे रविवार को खड़गपुर झील कैफेटेरिया में आयोजित उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित जल संसाधन, पथ निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आज की खड़गपुर झील व भीमबांध को पर्यटन की दृष्टिकोण से अधिक विकसित करने व विश्व के मानचित्र पर स्थापित करना है. इसलिए आप सभी पदाधिकारी यहां के चहुमुखी विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का डीपीआर तैयार करें व इस पर कार्य प्रारंभ करें. उन्होंने जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर से कहा कि जिले के विकास की रूपरेखा को नया आयाम देना है. इसके लिए आप जिलास्तर पर सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करें. योजनाओं का डीपीआर बनाकर उपलब्ध करायें. जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, उसके लिए भूमि अधिग्रहण में किसी प्रकार की कोई परेशानी आये तो उसे युद्ध स्तर पर निपटाएं. ताकि सड़कों के निर्माण की गति में अवरोध उत्पन्न न हो. निर्धारित समय पर कार्य पूरा हो सके. उन्होंने मुंगेर-सुलतानगंज गंगा पथ निर्माण के लिए भी उन्होंने भूमि अधिग्रहण करने का निर्देश दिया. कहा कि हवेली खड़गपुर व तारापुर अनुमंडल के लोगों को पेयजल के लिए अब भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि गंगा से जो जलस्त्रोत को झील में पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया गया है. उसी के तहत हवेली खड़गपुर में एक बड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना करें. इससे स्थानीय लोगों को फ्लोराइड, आर्सेनिक युक्त पानी से छुटकारा मिल सकेगा. शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा. उन्होंने सिंधवारिणी जलाशय योजना सहित अन्य जलाशयों पर भी शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निदेश दिए. बरियारपुर से जमुई सड़क को फोर लेन बनाने, गंगटा जंगल की सड़क का चैड़ीकरण करते हुए उसे थ्री लेन बनाने, जंगलों को और अधिक आकर्षक व विकसित बनाने के लिए कई निर्देश दिये. इसपर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों में ही मुंगेर जिला व हवेली खड़गपुर की अपनी एक अलग पहचान होगी, जो विश्व स्तर पर ख्याति बटोरेगा. बिहार सहित देश-विदेश को लोग जल्द ही मुंगेर जिला को एक टूरिस्ट हब के रूप में देखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

