21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदा जला दिया गया और कई लोग चुप रहे, बांग्लादेश में हिंदू की हत्या पर क्या बोले कुमार विश्वास

Kumar Vishwas : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया है. इस बीच बांग्लादेश में जारी अशांति पर कवि कुमार विश्वास ने रिएक्शन दिया है. वीडियो में देखें उन्होंने क्या कहा.

Kumar Vishwas : बांग्लादेश में जारी अशांति पर कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में बांग्लादेश में जारी अशांति को लेकर विश्वास ने गहरी चिंता जताई. उन्होंने इसे बेहद दुखद घटना बताया और कहा कि भारत सरकार को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए. कुमार विश्वास ने कहा कि सरकार इस विषय पर जरूर विचार कर रही होगी. उन्होंने उन लोगों पर भी सवाल उठाए जो हर घटना पर जरूरत से ज्यादा शोर मचाते हैं. उनका कहना था कि बांग्लादेश में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई हत्याओं पर तो चिंता जताई जाती है, लेकिन बेवजह भारत सरकार को इसमें घसीटा जाता है, जबकि इस मामले में भारत सरकार की कोई सीधी भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि जब एक निर्दोष अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जिंदा जला दिया गया और उस समय कई लोग चुप रहे. यह उनके दोहरे मापदंड को दिखाता है. विश्वास ने उम्मीद जताई कि पूरी दुनिया इस गंभीर घटना पर ध्यान देगी.

यह भी पढ़ें : MEA On Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत सरकार ने पिछले  दिनों कड़ी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी शत्रुता बेहद चिंताजनक है. उन्होंने हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या की कड़ी निंदा की और उम्मीद जताई कि दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel