21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकससपुर व हजरगंज बाड़ा के कई मोहल्लों में किया गया एंटी लार्वा का छिड़काव

टीम द्वारा घरों के सदस्यों को बताया गया कि पानी जमा न होने दें एवं आस-पास साफ-सफाई रखें.

मुंगेर बाढ़ और बारिश के बाद जिले में डेंगू संक्रमण की आंशका को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर बुधवार को गत वर्ष 2024 में प्रभावित शहर के डेंगू के हॉट स्पॉट वाले दो क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को मुंगेर शहरी क्षेत्र के मकससपुर एवं हजरतगंज बाड़ा के कई मोहल्लों में डेंगू से रोकथाम संबंधित जन-जागरुकता को लेकर प्रचार-प्रसार, माइकिंग एवं हैंडबिल वितरण किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कई घरों की जांच की गयी. जहां पाए गए डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट कराया गया. टीम द्वारा घरों के सदस्यों को बताया गया कि पानी जमा न होने दें एवं आस-पास साफ-सफाई रखें. साथ ही दिन में भी सोने समय मच्छरदानी का उपयोग करें. इस दौरान घरों में संग्रहित किए गए पानी का निरीक्षण किया गया एवं घर के सदस्यों को कहा गया कि दो दिन से ज्यादा पानी जमा न रखें. उसे नियमित समय पर बदलें या उपयोग में लाये, अन्यथा डेंगू मच्छर के लार्वा पनप सकते हैं और डेंगू संक्रमित हो सकते हैं. जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार पंकज कुमार प्रणव ने बताया कि टीम द्वारा मुंगेर शहरी के लगभग 10 मोहल्लों में जाकर डेंगू जन-जागरुकता किया जाएगा. जिसमें बीडीसीओ राजकुमार प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel