9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण एमयू के शिक्षक व कर्मियों में बढ़ रहा रोष

शिक्षकेतर कर्मियों के साथ विभाग का रवैया और भी अपमानजनक है.

मुंगेर पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण अब मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों में रोष बढ़ने लगा है. जिसे लेकर अब शिक्षक व कर्मी आंदोलन के मूड में आ गये हैं. मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर समन्वय समिति ने इसे लेकर ऑनलाइन बैठक की. जिसमें आंदोलन के रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया. समन्वय समिति के संयोजक प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि ऑफलाइन बैठक की तारीख भी जल्द तय होगी. शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय के बीच तालमेल की कमी का खामियाजा सभी भुगत रहे हैं. नव नियुक्त शिक्षक सबसे ज्यादा परेशान हैं. सरकार ने नियमित नियुक्ति की, लेकिन वेतन भुगतान के लिए सिर्फ एक पत्र भेजा. इसके बाद शिक्षा विभाग चुप बैठ गया. शिक्षकेतर कर्मियों के साथ विभाग का रवैया और भी अपमानजनक है. विश्वविद्यालय भी वेतन के मुद्दे पर सरकार के सामने मजबूती से बात नहीं रख पा रहा. साथ ही समय पर सक्रियता नहीं दिखा रहा. नवागत शिक्षकों के वेतन के लिए कई बार मांग की गई. 25 जनवरी को शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश भी दिया. इसके बावजूद अबतक वेतन नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel