10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

दलहट्टा मुहल्ले में एक युवक हाथ में हथियार लेकर घूम कर दहशत फेला रहा है.

मुंगेर : वासुदेवपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के दलहट्टा कुम्हरटोली में छापेमारी कर एक युवक रोहित कुमार को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि उसके पास से एक भी कारतूस नहीं मिला. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया सूचना मिली कि दलहट्टा मुहल्ले में एक युवक हाथ में हथियार लेकर घूम कर दहशत फेला रहा है. तत्काल पुलिस वहां पहुंची और हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जो दलहट्टा मुहल्ले का ही रहने वाला है. गिरफ्तार रोहित कुमार के विरूद्ध वासुदेवपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. ——————————————- कचरा चुनने वाले 13 लाभुकों को दिया गया पीपीई कीट मुंगेर : नमस्ते योजना के तहत नगर निगम की ओर से मंगलवार को कचरा चुनने वालों का श्रम कार्ड बना कर उनके बीच सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपीई कीट दिया गया. बताा जाता है कि इस योजना के तहत नगर निगम द्वारा सर्वे कराकर 26 कचरा चुनने वालों को चिह्नित किया गया. जिसमें 13 लाभुकों का श्रमकार्ड बना कर मंगलवार को उन सभी के बीच सुरक्षा के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराया गया. लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी और पिंटू कुमार की देखरेख में लाभुकों के बीच सुरक्षा किट का वितरण हुआ. गुलाम रब्बानी ने बताया कि योजना का उद्देश्य कचरा बीनने वाले श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना है. ऐसे 13 लाभुकों का श्रम कार्ड बनाया गया है. क्राइम मिटिंग में डीएसपी अपराध पर नियंत्रण का दिया निर्देश मुंगेर . सदर एसडीपीओ कार्यालय में बुधवार को क्राइम मिटिंग हुई. जिसमें एसडीपीओ अभिषेक रंजन ने क्राइम कंट्रोल करने और अपराध पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी सर्किल इंसपैक्टर व थानाध्यक्षों के साथ दिसंबर माह में घटित आपराधिक घटनाओं की थानावार समीक्षा करते हुए कांडों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन और फरार आरोपितों और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का दिया. उन्होंने हथियार, मादक पदार्थ, शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने का कि ठंड और कुहासे के कारण चोरी, छिनतई सहित अन्य आपराधिक घटनों में वृद्धि होती है. जिसको लेकर गश्ती पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पूरबसराय सौरभ कुमार, वासुदेवपुर अजय कुमार, कासिम बाजार रूबी कांत कच्छप सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel