21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन

ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन

मुंगेर. टेटियाबंबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 21 अगस्त को एक मरीज को हायर सेंटर रेफर किए जाने और रास्ते में ही उसकी मौत होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज की मौत हुई है. इस मामले में सिविल सर्जन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी. मालूम हो कि टेटिया गांव निवासी टोला सेवक मिंटू मांझी अपने स्कूल में काम करते समय बेहोश हो गए थे. परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियाबंबर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस से भागलपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. उसकी मौत को लेकर परिजनों ने 21 अगस्त की देर शाम सीएचसी में वापस आकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि एंबुलेंस में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर दिये जाने के कारण मिंटू मांझी की मौत हुई है. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने सीएचसी में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी में डॉ ध्रुव कुमार, डॉ के रंजन और डॉ रमन कुमार शामिल हैं. ये पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel