संग्रामपुर : प्रखंड के मकनपुर गांव में पिपरियानाथ महादेव मंदिर में गुरुवार को शिवलिंग में दुधिया नाग लिपटा मिला. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवलिंग से नाग लिपटे रहने की सूचना जैसे-जैसे आस पास के गांव में पहुंची. वहां के लोग नाग को देखने मंदिर पहुंचने लगे. कई घंटों तक लोगों का पहुंचना जारी रहा.
Advertisement
शिवलिंग में लिपटे नाग को देखने उमड़ी भीड़
संग्रामपुर : प्रखंड के मकनपुर गांव में पिपरियानाथ महादेव मंदिर में गुरुवार को शिवलिंग में दुधिया नाग लिपटा मिला. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवलिंग से नाग लिपटे रहने की सूचना जैसे-जैसे आस पास के गांव में पहुंची. वहां के लोग नाग को देखने मंदिर पहुंचने लगे. कई […]
प्राप्त समाचार के अनुसार जैसे ही मंदिर का दरवाजा गुरुवार की सुबह खोला गया वैसे ही पूजा करने वाले लोगों की नजर शिवलिंग में लिपटा एक दुधिया नाग पर पड़ी. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. भजन-कीर्तन का दौड़ चलने लगा. दस हजार से अधिक लोगों ने इस दृश्य को देखा. शिव चर्चा का भी आयोजन किया जा रहा है.
लोग इसे शिवजी का चमात्कार मान रहे हैं. लोगों ने कहा कि यह शिवलिंग आपरूपी है. इसी शिव मंदिर के बगल में प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली का भी मंदिर है. जहां पर काली पूजा के दौरान भव्य मेला का आयोजन होता है. अपने समय के जानेमाने आयुर्वेदिक चिकित्सक और सिद्ध पुरुष पंडित कमलेश्वरी मिश्रा और उनके शिष्य द्वारा इसी मंदिर का निर्माण 1940 में कराया गया था. अभी उनके वंशज इस मंदिर की देखरेख करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement