मुंगेर : मुंगेर शहर के वासुदेवपुर पुलिस ने शनिवार की देर शाम गोढ़ी टोला चंडीस्थान में छापामार कर 12 बोतल शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला शराबबंदी के पूर्व से ही अवैध शराब का कारोबार करती रही है. वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन को गुप्त सूचना मिली कि गोढ़ी टोला चंडीस्थान निवासी पवन सहनी और उसकी पत्नी माला देवी बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे रही है. पुलिस ग्राहक बन कर उसके घर गयी और शराब का डिमांड किया.
महिला ने रॉयल स्टैग का 180 एमएल का बोतल निकाल कर जैसे ही दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घर की तालाशी के क्रम में 180 एमएल का 12 बोतल शराब बरामद हुआ. ओपी प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कई जगहों से शराब बेचने का मामला आया है. पुलिस सत्यापन कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगी.