शीतलहर. पछुआ हवा के साथ बढ़ती ही जा रही कनकनी, कोहरे से यातायात हुआ धीमा
Advertisement
कड़ाके की ठंड से सिमटी जिंदगानी
शीतलहर. पछुआ हवा के साथ बढ़ती ही जा रही कनकनी, कोहरे से यातायात हुआ धीमा पछुआ हवा के साथ कनकनी में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है़ कड़ाके की ठंड से आम लोगों की जिंदगानी सिमट-सी गयी है़ ठंड की चपेट में आने से जिले भर में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है़ […]
पछुआ हवा के साथ कनकनी में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है़ कड़ाके की ठंड से आम लोगों की जिंदगानी सिमट-सी गयी है़ ठंड की चपेट में आने से जिले भर में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है़ किंतु प्रशासनिक स्तर पर अबतक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. वैसे आपदा प्रबंधन विभाग से विभाग को जिले को डेढ़ लाख रुपये प्राप्त हुआ है और उसे प्रखंडवार बांट दिया गया है. दूसरी ओर घने कोहरे ने यातायात के रफ्तार पर भी ब्रेक लगाया है.
मुंगेर : पांच किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने शीतलहर को व्यापक पैमाने पर बढ़ा दिया है़ पिछले एक सप्ताह में तापमान का न्यूनतम पारा जहां 7 डिग्री तक लुढ़क कर 12 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है, वहीं अधिकतम तापामन 5 डिग्री लुढ़क कर 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयी है़ रविवार को दोपहर में सूर्य निकलने के बावजूद कनकनी में कोई कमी नहीं हो पायी. रात तो रात दिन में भी ठिठुरन महसूस होते रहा़ वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों में ठंड में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है़
घने कोहरे ने यातायात के रफ्तार को किया धीमा: पिछले एक सप्ताह से जिले भर में कोहरे का कहर जारी है़ देर शाम बाद कोहरे की सघनता इतनी बढ़ जाती है कि सड़कों को वाहनों का चलना काफी मुश्किल सा हो जाता है़ वहीं देर रात बाद तो कोहरे के कारण परेशानी और भी बढ़ जाती है़ जिस दौरान वाहनों को चलना दुर्घटना को खुला आमंत्रण देने के बराबर हो जाता है़ ऐसे में खास कर भारी वाहन को उसके चालक सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं. वहीं सुबह में कोहरे के बीच चलने वाली वाहनों की लाइट जली रहती है़ इतना ही नहीं वाहन चालक हार्न के प्रयोग से एक दूसरे को शतर्क भी करते रहते हैं. कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि कोहरे ने यातायात की रफ्तार को पूरी तरह से धीमी कर दी है़
दोपहर सूरज निकलने के बाद भी नहीं घटी ठंड
अलाव की आस में हैं शहर के रिक्शा चालक
ठंड लगातार परवान चढ़ रही है़ किंतु अब तक प्रशासनिक स्तर पर बस स्टैंड, अस्पताल व शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है़ जिसके कारण वाहन चालक, यात्री, रक्शा चालक, दैनिक मजदूर व आम राहगीरों के लिए शीतलहर काफी पीड़ादायी बनते जा रही है़ टैक्सी स्टैंड स्थित पड़ाव में मौजूद रिक्शा चालक रामू मल्लिक, गोरे लाल मंडल, सोनेलाल पासवान सहित अन्य ने बताय कि यात्रियों के इंतजार में वे रात तो रात दिन में भी ठिठुरने को विवश है, अलाव की व्यवस्था हो जाती तो थोड़ी राहत मिलती़
ठंड में अब तक जा चुकी है तीन लोगों की जान
वर्तमान समय में ठंड को कम आकना नासमझी होगी़ पिछले छह दिनों में ठंड की वजह से जिले के अलग- अलग स्थानों पर तीन लोगों की जान जा चुकी है़ पहली घटना के तहत 6 दिसंबर को बीएमपी- 9 के जवान रंजीत कुमार की ड्यूटी के दौरान ठंड लगने से मौत हुई थी़ ठीक उसके दूसरे ही दिन 7 दिसंबर को बेकापुर निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी अशोक ठाकुर की पत्नी जानकी देवी कष्टहरणी घाट से स्नान कर जैसे ही बाहर नकली कि ठंड की वजह से अचानक उसकी मौत हो गयी़ वहीं 10 दिसंबर को हवेली खड़गपुर प्रखंड के बेगमपुर मुसहरी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की मौत भी ठंड के वजह से ही हुई़
अगले पांच दिनों का संभावित तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
12 दिसंबर 24 डिग्री से. 13 डिग्री से.
13 दिसंबर 24 डिग्री से. 12 डिग्री से.
14 दिसंबर 24 डिग्री से. 12 डिग्री से.
15 दिसंबर 23 डिग्री से. 11 डिग्री से.
16 दिसंबर 23 डिग्री से. 11 डिग्री से.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement