मुंगेर : मुंगेर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, नगर आयुक्त एसके पाठक एवं एएसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में शहर के पंडित दीन दयाल चौक से लेकर पूरबसराय तथा सरदार पटेल चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान जेसीबी मशीन के साथ दर्जनों मजदूर अतिक्रमित स्थलों को खाली कराने में लगे रहे. साथ ही सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती भी अपराह्न में शहर का मुआयना किया.
Advertisement
अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी
मुंगेर : मुंगेर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, नगर आयुक्त एसके पाठक एवं एएसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में शहर के पंडित दीन दयाल चौक से लेकर पूरबसराय तथा सरदार पटेल चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक अतिक्रमण हटाया […]
नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को दूसरे दिन भी पंडित दीनदयाल चौक से पूरबसराय तक एवं एक नंबर ट्रैफिक से भगत सिंह चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सड़क के दोनों किनारे बुलडोजर से फुटपाथ स्थल एवं नाले पर बने स्लेब को उखाड़ा गया. इस अभियान में दो जेसीबी को जहां लगाया गया है. वहीं नगर निगम के लगभग 50 मजदूर लगाये गये हैं. कार्य के दौरान एक जेसीबी बायीं ओर तो दूसरा जेसीबी दायीं ओर अतिक्रमित स्थल को साफ करते हुए आगे बढ़ रहा था. बड़े-बड़े व्यवसायियों द्वारा नालों को ढक कर जो फुटपाथ बना लिया गया था उसे ध्वस्त कर दिया गया.
लोगों ने खुद तोड़ डाले अपने बरामदे . अतिक्रमण हटाओ अभियान का दहशत इस प्रकार लोगों में है कि दुकानदार व गृह स्वामियों ने स्वयं ही खंती व हथौड़ा लेकर अपने बरामदे को ध्वस्त करने में लगे रहे. ताकि दरवाजे पर बने बरामदे को कुछ हद तक बचाया जा सके. लेकिन उसे भी प्रशासन ने उखाड़ दिया. इतना ही नहीं कई लोगों ने प्रशासन से भी गुहार भी लगाये. लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा और भारी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा.
माहौल बिगड़ते देख मंगाया गया जवान . गुरुवार को दूसरे दिन जब पंडित दीनदयाल चौक से अतिक्रमण की कार्रवाई आगे बढ़ते हुए गांधी चौक के समीप पहुंची तो वहां कई व्यवसायी व स्थानीय लोग अपने-अपने दुकान के आगे चिह्नित स्थान तक अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे. जिसके कारण पुलिस बल व स्थानीय लोगों के बीच तू-तू-मे-मे होने लगी. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा द्वारा फिर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया. जिसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरबसराय तक पहुंच पाया.
आवागमन रोक कर हटाया गया अतिक्रमण . मुंगेर. गुरुवार को अतिक्रमण हटाने का अंदाज कुछ अलग ही था. पहले तो पुलिस ने पंडित दीनदयाल चौक से गांधी चौक तक के रास्ते को रोक दिया और एक भी वाहन व साइकिल को प्रवेश करने नहीं दिया. उसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहा. इसके साथ ही फिर गांधी चौक से मुर्गिया चक एवं मुर्गिया चक से पूरबसराय ओपी तक सुरक्षा बल द्वारा आवागमन को रोक कर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान पूरबसराय ओपी के समीप कुछ देर के लिए जाम की भी स्थिति बनी रही. कई वाहनों को अपना मार्ग बदलना पड़ा.
अतिक्रमण नहीं करने की दी
एसपी ने हिदायत
एक ओर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारी फिर से मुख्य बाजार में दुकान सजाने लगे हैं. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती स्वयं मुख्य बाजार का पैदल निरीक्षण किया. इस दौरान एक नंबर ट्रैफिक के समीप लगे दुकानदारों को खदेड़ा गया. वहीं बाटा चौक के समीप लगाये दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि यहां दुकान नहीं लगायें. साथ ही पंडित दीनदयाल चौक के समीप एक प्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक के क्लिनिक के समक्ष लगे फुटपाथ दुकानदारों को भी हटाया गया. साथ ही चिकित्सक को निर्देश दिया कि यदि दुकान लगाना है अपने दरवाजे पर लगाइये. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फुटपाथ स्थल को फुटपाथ ही रहने दे उसे अतिक्रमण करने का प्रयास नहीं करें.
सबमर्सिबल का हुआ नुकसान
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी वैसे लोगों को हुई जो समरसेबुल को फुटपाथ स्थल यानी सड़क किनारे लगाये हुए हैं. फुटपाथ स्थल पर चलाये गये बुलडोजर में आधे दर्जन से अधिक समरसेबुल के फाउंडेशन तक टूट गये और पाइप लाइन का कनेक्शन जीर्ण-शीर्ण हो गया. बाटा चौक, दीन दयाल चौक एवं पूरबसराय ओपी के समीप सहित कई स्थानों पर समरसेबुल के पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. जिसे ठीक कराने के लिए लोगों ने गुरुवार को लगाया और उसके फाउंडेशन को बनाया. साथ ही कनेक्शन के लिए जोड़े गये तार को भी क्षति हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement