10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप व कर्मियों के बीच टकराव की स्थिति

मजदूरों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की जमालपुर : नगर परिषद जमालपुर में मजदूरों व प्रबंधन के बीच टकराव की स्थिति बन गयी है. गुरुवार से आरंभ चारों सफाई मजदूरों का आमरण अनशन शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन जारी रहा. साथ ही मजदूरों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी. […]

मजदूरों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की
जमालपुर : नगर परिषद जमालपुर में मजदूरों व प्रबंधन के बीच टकराव की स्थिति बन गयी है. गुरुवार से आरंभ चारों सफाई मजदूरों का आमरण अनशन शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन जारी रहा. साथ ही मजदूरों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी. इस बीच नगर परिषद प्रबंधन ने मैराथन बैठक कर स्थिति का जायजा लिया तथा आधिकारिक रूप से मजदूरों के आंदोलन को गैरकानूनी घोषित कर दिया है.
शुक्रवार को मुख्य पार्षद बबलू पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल तथा ईस्ट कॉलोनी के अवर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के बीच बैठक हुई. जिसके बाद मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रमोद पासवान को नगर प्रबंधन द्वारा नोटिस देने का प्रयास किया गया जिसमें कहा गया है कि नगर परिषद बोर्ड की बैठक ने गत 31 अगस्त 2016 को उन्हें अध्यक्ष नहीं माना है. इसलिए हड़ताल के संबंध में उनके द्वारा दी गई जानकारी गैरकानूनी है.
दूसरी ओर संघ के मंत्री इंद्रदेव दास तथा उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव राउत को कहा गया कि 22 सितंबर से आमरण अनशन तथा 23 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल संबंधी पत्र अमान्य अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी किया गया है, जो गैरकानूनी है. साथ ही शुक्रवार को चालकों व अन्य कर्मियों के साथ उनलोगों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है.
इस संबंध में दोनों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और कहा गया है कि तत्काल नप का मुख्य द्वार खाली कर दें.हालांकि मजदूर संघ द्वारा पत्र लेने से सीधे इंकार कर दिया गया तथा उन्होंने अपने आंदोलन के पक्ष में नारेबाजी की. मौके पर पार्षद रोहित सिन्हा, नपकर्मी शशि, मूर्ति सहित मजदूर सुनील पासवान, गाढ़ो यादव, रोहित, प्रदीप, इंदू देवी, अनिता देवी, आशा, फुदनी देवी, कमोदनी एवं चंदन मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें