14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाइड बांध में होल, लाल दरवाजा मुहल्ला पर मंडराया खतरा

मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल की सुरक्षा के लिए लाल दरवाजा में बनाया गया गाइड वॉल पर खतरा मंडराने लगा है. गाइड वॉल की सुरक्षा के लिए डाला गया तार व बोल्डर तो वर्ष 2013 के बाढ़ में ही खिसक गया था. अब गाइड वाल में बड़ा-बड़ा होल हो गया है. जिसके […]

मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल की सुरक्षा के लिए लाल दरवाजा में बनाया गया गाइड वॉल पर खतरा मंडराने लगा है. गाइड वॉल की सुरक्षा के लिए डाला गया तार व बोल्डर तो वर्ष 2013 के बाढ़ में ही खिसक गया था. अब गाइड वाल में बड़ा-बड़ा होल हो गया है. जिसके कारण यदि गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो गाइड बांध पर खतरा उत्पन्न हो जायेगा.

रेल पुल निर्माण के समय पुल को बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए गाइड बांध बनाया गया. जिस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए. लेकिन बांध की मरम्मती समय पर नहीं होने से बांध जर्जर हो गया. जिस तरह से बिहार में बाढ़ तांडव मचा रहा है और मुंगेर गंगा में पानी बढ़ता जा रहा है. उससे गाइड बांध पर खतरा उत्पन्न हो सकता है.
गाइड बांध में बन गया बड़ा-बड़ा होल : दो वर्ष पूर्व आयी बाढ़ में गाइड बांध पूरी तरह से जर्जर हो गया. गाइड बांध के 5 से 6 स्थानों पर बड़ा होल हो गया है अथवा टूट गया. जबकि 6 से 7 फीट का 15 होल बांध में हो गया है. पत्थर गंगा में बह गया अथवा उसे उठा लिया गया था. लेकिन गाइड बांध की मरम्मती पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. बाढ़ आयी तो इस बार गाइड बांध का कई हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो सकता है.
कहते हैं मुहल्लेवासी : लालदरवाजा मुहल्ला निवासी अमित कुमार, कुमोद कुमार, हेमंत यादव, शशि कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मुकेश कुमार, रौशन कुमार, सनील साह ने बताया कि जिला प्रशासन को समय रहते इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. तभी गाइड बांध बचेगा और मुहल्ले में बाढ़ से जान-माल की क्षति रुकेगी.
गंगा की लहरों में आया उफान, 37.55 मीटर पर जलस्तर
विभिन्न स्थानों पर गंगा का जलस्तर
स्थान जलस्तर
मुंगेर 37.53 मीटर
भागलपुर 32.78 मीटर
कहलगांव 31.08 मीटर
साहेबगंज 27.47 मीटर
फरक्का 22.90 मीटर
कटाव की गति हुई तेज
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही तटवर्ती क्षेत्रों में कटाव की रफ्तार भी तेज हो गयी है़ सिंघिया से लेकर शिवनगर चांय टोला तक के तटीय इलाके के लोग कटाव की रफ्तार को देख कर काफी परेशान हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के तौफिर दियारा, मनियारचक व रहिया दिवानी टोला में भी कटाव को लेकर खलबली-सी मच गयी है़
डेंजर लेवल से 1.78 मीटर नीचे बह रही गंगा
गंगा के बढ़ते जलस्तर ने लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है़ खास कर दियारा क्षेत्र के लोगों की परेशानी अब बढ़ गयी है़ पिछले चार दिनों से गंगा का जलस्तर ठहरा हुआ था़ किंतु रविवार से जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी आरंभ हो गयी. हालांकि रविवार की देर शाम तक जलस्तर में प्रत्येक तीन घंटे पर एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है. किंतु यह रफ्तार अभी और तेज होने की संभावना है़ जिले में खतरा का निशान 39.33 मीटर पर अंकित है़ जिसे जलस्तर को छूने में अब मात्र 1.78 मीटर शेष रह गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें