समारोह . आरएसएस के शिक्षा वर्ग पर विशेष कार्यक्रम
Advertisement
भारत दुनिया का है सबसे प्राचीन हिंदू राष्ट्र : हस्तीमल
समारोह . आरएसएस के शिक्षा वर्ग पर विशेष कार्यक्रम मुंगेर : भारत विश्व का सबसे प्राचीन व हिंदू राष्ट्र है. जिसकी स्थापना डॉ हेडगेवार जी ने सन 1925 में की थी. हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता हैं. इसलिए हमारा दायित्व है कि हम अपने चरित्र व चिंतन […]
मुंगेर : भारत विश्व का सबसे प्राचीन व हिंदू राष्ट्र है. जिसकी स्थापना डॉ हेडगेवार जी ने सन 1925 में की थी. हमें गर्व है कि हम विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता हैं. इसलिए हमारा दायित्व है कि हम अपने चरित्र व चिंतन में निखार लायें. ये बातें संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य हस्तीमल ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षा वर्ग पर विशेष को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शिक्षा वर्ग पर विशेष कार्यक्रम रविवार से सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के सभागार में प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम में बताया गया कि बहुत ही चिंतन मंथन के पश्चात शुरू किया गया यह स्वयंसेवी संगठन आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है. हम सभी स्वयंसेवकों को गर्व होना चाहिए कि हम विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता हैं. इस शिक्षा वर्ग में वर्गाधिकारी कामिनी सिन्हा, वर्ग कार्यवाह नवल किशोर लाल, वर्ग प्रमुख सुबोध सिंह सहित 11 प्रांतों के कार्यकर्ता एवं व्यवस्था में लगे स्वयंसेवक उपस्थित थे. यहां वर्ग में सात बहनों वाले पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड के साथ ही बिहार, बंगाल, उड़ीसा, अंडमान निकोबार के 350 कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इस वर्ग में प्रांतीय अधिकारी के रुप में प्रांत प्रचारक रामनवमी प्रसाद, सह प्रांत प्रचारक राणा प्रताप, जयशंकर पांडेय, मदन मोहन पांडेय, काली मोहन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement